
के चंद्रशेखर राव की पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया
भोपाल. एमपी में अब चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस की भी एंट्री हो गई है। बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव देश भर के नेताओं को इससे जोड़ रहे हैं जिसमें एमपी भी शामिल है। मंगलवार को एमपी की विभिन्न पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता बीआरएस में शामिल हो गए। के चंद्रशेखर राव की पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के बड़े दिग्गज और रीवा के पूर्व सांसद पार्टी छोड़कर बीआरएस में शामिल हो गए हैं।
हाल ही में नई दिल्ली में बीआरएस का कार्यालय खोला गया और इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की गतिविधियां प्रारंभ हो गईं। एमपी में इसी साल चुनाव होने हैं जिसके कारण कांग्रेस और बीजेपी यहां पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में बीआरएस ने भी यहां सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है।
एमपी से बीआरएस से जुड़ने की शुरुआत बेहद जबर्दस्त दिख रही है। यहां के एक पूर्व सांसद और कई विधायकों ने बीआरएस की सदस्यता ली। एमपी के रीवा से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बुद्धसेन पटेल बीआरएस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम केसीआर की मौजूदगी में बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की।
के चंद्रशेखर राव ने उन्हें पिंक दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल को बीआरएस पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दे दी है। बीआरएस ने उन्हें मध्यप्रदेश का राज्य समन्वयक बनाया है। पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बुद्धसेन पटेल पहले बीएसपी में भी रहे थे।
पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के अलावा एमपी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी केसीआर की पार्टी में शामिल हुए हैं। बीआरएस की सदस्यता लेनेवालों में वरिष्ठ नेताओं में बसपा के पूर्व विधायक डॉ. नरेश सिंह गुर्जर, सर्वजन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव, सतना के पूर्व विधायक सपा के धीरेंद्र सिंह, सतना की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला बागरी आदि शामिल हैं।
Published on:
31 May 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
