शनिवार को दर्जन भर से अधिक ग्राम वासियों ने कलेक्टर को लिखित एवं हस्ताक्षरित दस्तावेज देते हुए बताया कि साहब पूर्व सरपंच व सचिव ने मेंड़ एवं मोघा बंधान के नाम पर करीबन 10 लाख से अधिक राशि आहरित किया है और किसी भी ग्रामीण के खेत मे न तो मोघा और नही मेंड़ बंधान कराया गया है, जबकि मस्टर रोल में फर्जी तरीके से तैयार कर गुल्ली पिता छोटेलाल यादव के नाम पर 2 लाख 39 हजार 473 रुपए का सरपंच सचिव फर्जी निशानी अंगूठा बनाकर राशि का गवन कर लिया गया। वहीं जनपति यादव पिता दुलारे यादव ग्राम परसवार 2 लाख 22 हजार 490 रुपए, गंगा पिता श्रीधर 16425 रुपए, हिंछा पिता कोले यादव 17640 रुपए, समरबहादुर पिता जोखई 29926 रुपए, रघई पिता कुहुरू 13848 रुपए, छठिलाल पिता दुलारे 18176 रुपए, सुरेन्द्र पिता रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी 86116 रुपए, रोहिणी पिता रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी 84780 रुपए, रामयश पिता भालू 20600 रुपए, जालिम पिता हिंछा साहू 20500 रूपए सहित अन्य ग्राम वासियों के नाम से करीबन 20 लाख रुपए आहरित करने का आरोप लगाया