
house
भोपाल/मंडीदीप. मंडीदीप की हिमांशु कॉलोनी में मंगलवार देर शाम बंद मकान में मृत मिले 2 बच्चों, दो महिलाओं की मौत दम घुटने से हुई थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम के दौरान चारों शव में कार्बन मोनोऑक्साइड के तत्व मिले हैं। जिसे डॉक्टर मौत की मुख्य वजह मान रहे हैं। पीएम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि बंद कमरे में कोयला से जलती सिगड़ी ने हवा को इतना जहरीला कर दिया कि नवजात सहित चारों लोगों की मौत हो गई। उन्हें इसका अहसास तक नहीं हुआ। उन्होंने सोते-सोते दम तोड़ दिए। वहीं, परिवार के मुखिया सन्नू भूरिया की हालत में काफी सुधार हुआ है। इधर, बुधवार को एसपी मोनिका शुक्ला, होशंगाबाद आईजी केसी जैन ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। परिवार के किचन में मिली रोटी, अन्य खाद्य पदार्थ को जप्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।
होश आने पर सन्नू बोला: बच्ची को ठंड नहीं लगे इसलिए बंद की थी खिड़की
सन्नू ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद सभी लोग एक ही कमरे में सो गए। नवजात बच्ची को ठंड नहीं लगे इसके लिए कोयला से सिगड़ी जलाई थी। कमरे में ठंडी हवा नहीं आए इसके लिए कमरे की खिड़की भी बंद कर दी थी। इसके बाद क्या हुआ पता नहीं। होश आया तो अस्पताल में था।
जहरीला पदार्थ मिलने से इनकार
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने चारों शव से किसी तरह के जहरीले खाद्य पदार्थ मिलने से इंकार किया है। डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए विसरा लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।
यह था मामला
हिमांशु कॉलोनी, मंडीदीप में मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक कमरे में चार लोग मृत मिले थे। इन शवों के बीच घर का मुखिया सन्नू भूरिया बेहोशी की हालत में मिला था। जबकि सन्नू की 22 वर्षीय पत्नी पूर्णिमा, 45 वर्षीय सास दीपलता, 11 वर्षीय आकाश एवं 12 दिन की बेटी की मौत हो गई थी।
इनका कहना...
पोस्टमार्टम में सभी लोगों की मौत दम घुटने से सामने आई है, बिसरे को जांच के लिए भेज दिया है। एक दो दिन में इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट आ जाएगी।
डॉ. केपी यादव, बीमएमओ, औबेदुल्लागंज
मंडीदीप में मंगलवार को चार लोगों की मौत कमरे में दम घुटने के कारण होने की बात सामने आई है, पुलिस पीएम की विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इस मामले में अधिकारियों को अन्य बिन्दुओं पर भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
- केसी जैन, आईजी, होशंगाबाद रेंज
Published on:
24 Jan 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
