
laptop distribution
भोपाल. कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर तो कोई आइएएस ऑफिसर पर मेरा मानना है कि कोई भी युवा कितनी भी ऊंचाई में क्यों न पहुंचे पर अपने काम के साथ एक सच्चा नागरिक जरूर बने। 12वीं कक्षा के परिणाम में बच्चों का बढ़ता प्रतिशत इस बात का सबूत है कि आने वाली पीढ़ी देश के निर्माण में अपना योगदान देगी।
जिस वर्ष मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू की गई उस वर्ष 400 विद्यार्थियों को राशि वितरित की गई थी। वहीं अब यही संख्या सत्तर हजार पहुंच गई है। यह बातें सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने कहीं। वह लाल परेड मैदान में शुक्रवार को आयोजित मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
वहीं इस योजना के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर कुल 44 हजार 757 छात्रों को लैपटॉप क्रय करने के लिए राशि उनके खातों में ट्रांसफर की। इस दौरान 12वीं में 2017-18 की मुख्य परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रति छात्र 25 हजार रुपए की राशि दी गई।
मैंने मैथ्स साइंस स्ट्रीम से 12वी में 84.6 प्रतिशत हासिल किया था। प्रोत्साहन राशि के लिए करीब चार अंक पीछे रह गया था। जिसका मुझे काफी अफसोस था। लेकिन अभी मैं बहुत खुश हूं।
अमित धाकड़, विदिशा
पेपर इतने अच्छे गए थे कि मुझे पूरा भरोसा था कि मेरे अंक 85 प्रतिशत से अधिक आएंगे और मुझे भी मामा प्रोत्साहन राशि देंगे। लेकिन मेरे 84.8 प्रतिशत आए जिसके बाद मुझे थोड़ा दुख हुआ था।
चेतना विश्वकर्मा, भोपाल
बीकॉम प्लस कंप्यूटर विषय में मेरे 84.4 अंक आए है। मुझे तब लगा था कि थोड़ा और मेहनत कर लेती तो मुझे भी लैपटॉप मिलता। लेकिन यह प्रोत्साहन राशि प्राप्त करके मुझे बहुत खुशी हो रही है।
सुरभी सैनी, भोपाल
बायो विषय में मेरे 84.4 अंक आए है गर्मी की छुट्टी से मैंने टाइम टेबल तैयार कर लिया था। जिसके आधार पर ही मैंने पूरे साल पढ़ाई किया। कुछ नंबरों के कारण मुझे प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही थी उसका थोड़ा अफसोस था।
श्वेता मिश्रा, भोपाल
Published on:
21 Jul 2018 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
