10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हर बीमारी का फ्री में इलाज, 10 अप्रैल तक मिलेगी ये सुविधा, जानिए शहर में कहां मिलेगा ट्रीटमेंट

छोटी—बड़ी हर बीमारी का फ्री इलाज

2 min read
Google source verification
treatment.png

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर बीमारी का फ्री में इलाज किया जा रहा है। छोटी—बड़ी हर बीमारी का फ्री इलाज होम्योपैथी में किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा केंप लगाए गए हैं। होम्योपैथी के ये मेगा हेल्थ कैम्प 10 अप्रैल तक लगाए जाएंगे. ये हेल्थ केंप राजधानी में कई जगहों पर लगाए गए हैं जहां होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर गंभीर बीमारियों का भी फ्री इलाज कर रहे हैं।

10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे मनाया जाता है. इसी मौके पर होम्योपैथी के मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन हेल्थ कैम्प में 10 अप्रैल तक फ्री में होम्योपैथी ट्रीटमेंट करा सकते हैं. भोपाल में करीब आधा दर्जन स्थानों पर मेगा हेल्थ कैम्प लगे हैं. शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ.सुनीता तोमर के मुताबिक इन हेल्थ कैम्प की शुरूआत एक अप्रैल से की गई।

राजधानी में अगले रविवार तक 4 जगहों पर होम्योपैथी का मेगा हेल्थ कैम्प लगा रहेगा। इन हेल्थ कैम्प में होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर बीमारियों का पूरी तरह फ्री इलाज करेंगे। मेगा हेल्थ कैम्प में जिन बीमारियों का उपचार किया जा रहा है उनमें स्त्री संबंधी रोग, पुरुष संबंधी रोग, चर्म रोग, पाचन तंत्र संबंधी रोग,सांस की बीमारी, जोडों के दर्द, मूत्र रोग शामिल हैं.

होम्योपैथी मेगा हेल्थ कैम्प में इनके अलावा शिशु रोग, मानसिक रोग, माइग्रेन, बवासीर, साइटिका, फिश्टुला, फिशर, जरा रोग यानि बुजुर्गों की समस्याओं का भी इलाज किया जाएगा.

इन स्थानों पर लगे हैं होम्योपैथी हेल्थ कैम्प
तारीख हेल्थ कैम्प स्थल
7 अप्रैल शहीद पार्क, काकड़ा अभिनव होम्स अयोध्या बायपास रोड
8 अप्रैल बावडिया कला मंगल भवन
9 अप्रैल वार्ड नं.27 कोटरा सुल्तानाबाद

इन अस्पतालों और डिस्पेंसरी में भी होम्योपैथी में करा सकते हैं इलाज
1. चिकित्सालय आयुष परिसर।
2. रेफरल इकाई पुतलीघर।
3. पेरीफेरल इकाई. 1- ई 8 एक्सटेशन बावडिया कला|
4. पेरीफेरल इकाई. 2- श्री जगन्नाथ मन्दिर उत्कल भवन झरनेश्वर रोड नार्थ टी.टी. नगर भोपाल
5. पेरीफेरल इकाई. 3- चिन्मय मिशन 216 / 2 ए साकेत नगर।
6. पेरीफेरल इकाई. 4- श्री दिगंबर जैन मंदिर टी.टी नगर।
7. पेरीफरेल इकाई. 5- आनन्दधाम वृद्धाश्रम नूतन कॉलेज के सामने।
8. पेरीफेरल इकाई. 6- विंध्याचल भवन।
9. पेरीफेरल इकाई. 7- कृष्णा कोंचिंग के पास अम्बडेकर नगर।
10. पेरीफेरल इकाई. 8- आर्य भवन गौतम नगर भोपाल।
11. पेरीफेरल इकाई. 9- विहार सांस्कृतिक परिसर सरस्वती मन्दिर प्रांगण ई. सेक्टर बरखेडा।
12. पेरीफेरल इकाई. 10- काकडा होम्स अयोध्या नगर बाय पास रोड।