19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 25 लाख की ये मशीन 25 सैकंड में खोल देगी आपकी बॉडी के सारे राज

शरीर में कितना फैट, प्रोटीन बैलेंस, पानी की मात्रा, मसल्स सहित 70 पैरामीटर पर जांच करने वाली मशीन आपकी बॉडी का हर राज खोल देगी..कितना पानी, कितना फैट, कितना प्रोटीन... 25 सैकंड में देगी सारी रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification
good_news_for_health_full_body_analyzer_machine_tells_you_your_whole_body_protein_fat_water_muscles_report_in_seconds_in_government_hospitals_mp.jpg

शरीर में कितना फैट, प्रोटीन बैलेंस, पानी की मात्रा, मसल्स सहित 70 पैरामीटर पर जांच करने वाली मशीन सरकारी अस्पताल में मौजूद है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें व्यक्ति की आयु और शरीर की स्थिति के हिसाब से उसकी आयु में अंतर भी बताती है। पं. खुशीलाल आयुर्वेद हॉस्पिटल स्थित सरकारी होम्योपैथिक वेलनेस सेंटर में यह मशीन लगी हुई है। सिर्फ 50 रुपए में व्यक्ति जांच करा सकता है। वहीं निजी अस्पताल में यह जांच 500 से लेकर ढाई हजार रुपए तक में होती है। अब तक 350 से ज्यादा लोग इस मशीन से जांच करा चुके हैं।

प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह फुल बॉडी एनालाइजर वर्तमान की सबसे एडवांस मशीनों में से एक है। 25 लाख की लागत से लगाई गई है। जो व्यक्ति के अंग अंग की जानकारी देने में सक्षम है। रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां जांचें होती हैं। मरीज अपॉइंटमेंट से लेकर जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7869523716 पर तय समय में संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. जूही गुप्ता ने बताया कि यह मशीन शरीर की 70 पैरामीटर पर जांच करती है। जिसमें बोन हेल्थ, टिसू हेल्थ, वास्तविक एज और शरीर का हाल किस एज का है बताता है। शरीर का वजन, कुल नमी (टीबीडब्ल्यू), प्रोटीन अकार्बनिक नमक, शरीर की वसा, दलयुक्त शरीर का वजन (एफएफएम), शरीर की वसा प्रतिशत (पीबीएफ), मांसपेशी का वजन, बॉडी मास इंडेक्स, कमर हिप रेशियो, बेसल मेटाबोलिक रेट समेत अन्य शामिल हैं।



सेंटर में सोना बाथ, वेट स्टीम, स्पाइनल स्प्रे, हिप बाथ जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। इसके साथ ही साथ प्राकृतिक चिकित्सा, योग, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, आहार चिकित्सा, एक्यूपंचर और एक्यूप्रेशर के साथ लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए सिंधिया के साथ कई बड़े नाम, देखें कौन होगा प्रत्याशी

ये भी पढ़ें :Patwari Bharti Scam : भर्ती को लेकर लामबंदी, 9 लाख नाराज अभ्यर्थी भोपाल में कल करेंगे महाप्रदर्शन