
ग्वालियर : प्रत्याशी चयन के लिए नेताओं से रायशुमारी करते मंत्री प्रहलाद पटेल।
lok sabha election 2024 gwalior seat: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के ग्वालियर-चंबल संभाग लोकसभा कलस्टर की बैठक के बाद ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रायशुमारी के लिए ग्वालियर आए। यहां भाजपा पदाधिकारियों, पूर्व मंत्री, पूर्व पदाधिकारियों से पर्ची पर तीन नाम लेकर वह देररात भोपाल रवाना हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्याशी चयन करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके तहत मंत्री प्रहलाद पटेल ग्वालियर आए। मुरार सर्किट हाउस में करीब तीन घंटे भाजपा पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नाम मांगे। सभी को उन्होंने एक पर्ची पर तीन नाम लिखने के लिए कहा। इन पर्चियों को वे लिफाफे में बंद कर भोपाल के लिए रवाना हो गए। रायशुमारी करने ग्वालियर आए मंत्री पटेल ने इसे पार्टी की एक सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताते हुए कहा, राय मशवरा लेना पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है, यह सब अनुशासन में होता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, लक्ष्यहीन कोई भी रास्ता कोई तय करें तो उसका परिणाम नहीं निकलता है। मन में जब कोई राजनीतिक स्वार्थ हो तो सफलता नहीं मिलती है।
ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए जिन नामों को लिखा गया है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक नारायण शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, नरोत्तम मिश्रा आदि के नाम सामने आए हैं। हालांकि नामों पर विचार चुनाव चयन समिति ही करेगी। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा जल्द ही प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा सकती है।
Updated on:
27 Feb 2024 09:05 am
Published on:
27 Feb 2024 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
