
भोपाल. एएसआइ अमृतलाल भिलाला की मौते के बाद अगले दिन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ल ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस दौरान पुलिस लाईन में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर देते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी।

बेटे से कहा था - मैं ठीक हो गया हूं दो दिन पहले छोटे बेटे राकेश से कहा था कि अब मैं ठीक हो गया हूं। मुझे घर ले चलो, रिटायरमेंट लेकर तुम लोगों के साथ रहूंगा। तब बेटे ने कहा था कि अभी तबियत पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। बेटे की यह बात सुन वे असहज हुए थे।

यकीन नहीं हो रहा पापा साथ नहीं रहे बेटा राकेश का कहना है कि रविवार तक पापा ठीक थे। तबियत सोमवार से खराब होनी शुरू हुई। उसके बाद सेहत में सुधार नहीं हुआ। हम लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि पापा अब हमारे साथ नहीं हैं।

हर आंख में आंसू अमृतलाल की मौत की खबर मिलते ही राजधानी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ अमृतलाल को जानने वाले लोगों की भीड़ बढऩे लगी, वहां हर आंख नम थी।

पत्नी बोली- मेरा सब कुछ खत्म हो गया अमृतलाल की पत्नी रंभा बाई पति की मौत की खबर पाते ही बेसुध हो गईं। होश आने पर वह फफक-फफक कर बस यही कह कर बिलखती रही कि मेरे बुढ़ापे का सहारा छिन गया। मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया। अब मैं कैसे अपनी जिंदगी काटूंगी। परिजन उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे।