21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM और DGP ने शहीद अमृतलाल भिलाला के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

शहीद अमृतलाल भिलाला Shaheed ASI Amrit Lal Bhilala के पार्थिव शरीर को सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ल ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया

2 min read
Google source verification
Shaheed Amrit Lal Bhilala

भोपाल. एएसआइ अमृतलाल भिलाला की मौते के बाद अगले दिन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ल ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस दौरान पुलिस लाईन में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर देते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी।

Shaheed Amrit Lal Bhilala

बेटे से कहा था - मैं ठीक हो गया हूं दो दिन पहले छोटे बेटे राकेश से कहा था कि अब मैं ठीक हो गया हूं। मुझे घर ले चलो, रिटायरमेंट लेकर तुम लोगों के साथ रहूंगा। तब बेटे ने कहा था कि अभी तबियत पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। बेटे की यह बात सुन वे असहज हुए थे।

Shaheed Amrit Lal Bhilala

यकीन नहीं हो रहा पापा साथ नहीं रहे बेटा राकेश का कहना है कि रविवार तक पापा ठीक थे। तबियत सोमवार से खराब होनी शुरू हुई। उसके बाद सेहत में सुधार नहीं हुआ। हम लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि पापा अब हमारे साथ नहीं हैं।

Shaheed Amrit Lal Bhilala

हर आंख में आंसू अमृतलाल की मौत की खबर मिलते ही राजधानी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ अमृतलाल को जानने वाले लोगों की भीड़ बढऩे लगी, वहां हर आंख नम थी।

Shaheed Amrit Lal Bhilala

पत्नी बोली- मेरा सब कुछ खत्म हो गया अमृतलाल की पत्नी रंभा बाई पति की मौत की खबर पाते ही बेसुध हो गईं। होश आने पर वह फफक-फफक कर बस यही कह कर बिलखती रही कि मेरे बुढ़ापे का सहारा छिन गया। मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया। अब मैं कैसे अपनी जिंदगी काटूंगी। परिजन उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे।