21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20: एमपी को दो बैठकों की मेजबानी, इन दो शहरों मेें होगी कार्यकारी समूहों की बैठकें

जी-20: 13 से 15 फरवरी तक एमपी में रहेंगे अतिथि, इंदौर और खजुराहो में होगी बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
g20_mp.png

13 से 15 फरवरी तक एमपी में रहेंगे अतिथि

इंदौर. जी-20 समूह की अध्यक्षता इस साल भारत को मिली है। इसके अंतर्गत कई समूहों की बैठकें होंगी जिनमेें दो बैठक मध्यप्रदेश में भी होंगी. एमपी के दो अलग—अलग शहरों में जी 20 की ये बैठकें आयोजित की जाएंगी. कृषि कार्यकारी समूह की बैठक इंदौर में होगी, सांस्कृतिक समूह की बैठक खजुराहो में होगी। बैठकों की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

कृषि कार्यकारी समूह की बैठक 13, 14 व 15 फरवरी को इंदौर में होगी- जी-20 समूह के एजेंडे के अनुसार कई कार्यकारी समूहों की बैठक देश के अलग-अलग शहरों में होगी। इसमें दो समूहों की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है। कृषि कार्यकारी समूह की बैठक 13, 14 व 15 फरवरी को इंदौर में होगी। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम इंदौर पहुंची। अफसरों से चर्चा की।

सांस्कृतिक समूह की बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह में खजुराहो में होगी- जी-20 समूह की कार्यकारी समूहों की बैठक बैठक बायपास स्थित एक होटल में होगी। इसमें समूह देशों के 150 से ज्यादा अफसर शामिल होंगे। सांस्कृतिक समूह की बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह में खजुराहो में होगी। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव रितेश चौहान ने आयोजन स्थल पर अफसरों की बैठक की।

विकसित और विकासशील देशों का समूह है जी-20 समूह-जी-20 विकसित और विकासशील देशों का समूह है। 1 दिसंबर से 30 नवंबर 2023 तक भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष रहेंगे। जी-20 समूह 19 देशों व यूरोपियन यूनियन से मिलकर बना है। इसमें सदस्य देशों को मेहमान देश के रूप में शामिल किया गया है। दुनिया के कुछ प्रमुख कार्यशील संगठनों को इसका हिस्सा बनाया गया है।