प्रवीण सावरकर @ भोपाल। आपने मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा गणपति के दर्शन तो किए होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि भोपाल में भी ऐसे ही एक राजा हैं? भोपाल के प्रथम गणेश को ही यहां राजा कहा जाता है। ये राजा वाकई अद्भुत हैं। शहर के पीपल चौक इलाके में इनकी प्रतिमा हर साल गणेश उत्सव पर स्थापित होती है और डोल ग्यारस पर भव्य जुलूस के साथ राजा को नगर भ्रमण कराकर विसर्जित किया जाता है। आइए जानते हैं भोपाल के राजा की और भी कई खास बातें...