26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भोपाल के राजा, 69 साल से पहन रहे 15 किलो चांदी के आभूषण

भोपाल में सबसे पहले गणेश उत्सव की परम्परा पीपल चौक से ही शुरू हुई थी। यहां आजादी के वर्ष (1947 ) से ही गणेश स्थापना की जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Sep 06, 2016

ganesh utsav 2016

ganesh utsav 2016

प्रवीण सावरकर @ भोपाल। आपने मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा गणपति के दर्शन तो किए होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि भोपाल में भी ऐसे ही एक राजा हैं? भोपाल के प्रथम गणेश को ही यहां राजा कहा जाता है। ये राजा वाकई अद्भुत हैं। शहर के पीपल चौक इलाके में इनकी प्रतिमा हर साल गणेश उत्सव पर स्थापित होती है और डोल ग्यारस पर भव्य जुलूस के साथ राजा को नगर भ्रमण कराकर विसर्जित किया जाता है। आइए जानते हैं भोपाल के राजा की और भी कई खास बातें...


ganesh utsav 2016




भोपाल में सबसे पहले यहीं बैठे थे गणेश
भोपाल में सबसे पहले गणेश उत्सव की परम्परा पीपल चौक से ही शुरू हुई थी। यहां आजादी के वर्ष (1947 ) से ही गणेश स्थापना की जा रही है। उस समय यहां नवाबी शासन था और पुराने शहर के कुछ लोगों ने मिलकर गणेशजी स्थापना की परम्परा शुरू की थी। तब से यह परम्परा लगातार चल रही है।


bhopal ke raja



MUST READ: श्रीगणेश का स्वरूप में छिपे हैं, सुखी जीवन जीने के सूत्र


हर साल एक जैसी ही प्रतिमा
यहां हर साल एक जैसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यह प्रतिमा भी हर साल बुधवारा का एक कलाकार बनाता है। प्रतिमा में भगवान गणेश के साथ रिद्धि सिद्धि और उनके पुत्र शुभ और लाभ होते हैं। भोपाल के राजा शहर के सबसे अमीर गणपति में शुमार है। आभूषण और साज-सज्जा के साथ धार्मिक परम्पराएं निभाने में भी ये अग्रणी है। यहां गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर डोल ग्यारस तक मनाया जाता है। और डोल ग्यारस पर भगवान गणेश की विदाई होती है।

ये आभूषण पहनते हैं राजा
- 15 किलों से अधिक चांदी के आभूषण
चांदी का सिंहासन 5 किलो
-छत्र ढाई किलो
-5 मुकुट 3 किलो
-12 कड़े डेढ़ किलो

ऑनलाइन आरती और दर्शन
भोपाल के राजा की रात्रि में होने वाली आरती और दर्शन श्रद्धालु इंटरनेट पर देख सकेंगे। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार रात्रि 9 बजे की आरती के बाद 9:30 बजे आरती श्रद्धालु www.bhopalkeraja.in पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image