
सदाबहार फिल्मी गीतों से गूंजा रवीन्द्र भवन
भोपाल। मनभावन संस्था की ओर से रवीन्द्र भवन में सदाबहार फिल्मी गीतों की सुरमई शाम 'गाने सुहाने' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धाजंलि दी गई। अशोक सिंह ने फिल्म शहीद का ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम... गानें से शहीद को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद पी नाथानी ने पत्थर के सनम का तौबा ये मतवाली चाल... पेश किया। कार्यक्रम को विस्तार देते हुए हरितिमा पांडे ने उठेगी तुम्हारी नजर धीरे-धीरे... गीत पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद अखिलेश चतुर्वेदी ने ऐ दिले आवारा पल... की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुमन सेंगर ने रंग दिल की धड़कन भी लाती तो होगी... असीम रांगणेकर ने दिलबर मेरे, कब तक मुझे..., राकेश गुप्ता ने मेरे सपनों की रानी कब आएगी तु... की प्रस्तुति दी। वहीं, विनोद डांगरे ने पल पल दिए के पास... प्रतिभा डोलस ने सुनते थे नाम हम जिनका बहार से..., एचडी मोतिरामानी ने तस्वीर बनाता हूं तस्वीर नहीं बनती.. और अरविंद शर्मा ने जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम... गीत श्रोताओं के समक्ष पेश किया। डुएट में विनोद डांगरे और मंजू डांगरे ने तुम्हारी नजर क्यूं खफा हो गई..., अंजू रावत और बीपी तिवारी ने तुम मुझे भूल भी जाओ तो हक है तुमको... और हरितिमा पांडे और अंजलि रांगणेकर ने अपलम चपलम चपलाई रे... गीत पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Published on:
29 Mar 2019 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
