16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरा कुबेर निकला दुकानदार, मकान की छत से सात ट्रॉली कचरा और सड़े नींबू के छिलके से भरे 15 ड्रम मिले

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद नगर निगम ने शुरू की सफाई, सात घंटे लगा रहा अमला फिर भी पूरी तरह नहीं हो सकी सफाई

2 min read
Google source verification
कचरा कुबेर निकला दुकानदार, मकान की छत से सात ट्रॉली कचरा और सड़े नींबू के छिलके से भरे 15 ड्रम मिले

कचरा कुबेर निकला दुकानदार, मकान की छत से सात ट्रॉली कचरा और सड़े नींबू के छिलके से भरे 15 ड्रम मिले

मुरैना. शहर के सिकरवारी बाजार में एक दुकानदार कचरा कुबेर निकला। अभी तक छापामार कार्रवाई में नकदी, जेवर सहित अन्य संपति मिलने की खबर सुनने और देखने को मिली है। लंबे समय बाद दूसरी बार तीन मंजिल मकान की छत से सात ट्रॉली कचरा और 15 ड्रम नींबू के छिलके से भरे मिले हैं। नींबू के छिलके पूरी तरह सड़ चुके थे, उनमें कीड़े पड़ गए जो छत पर रेंग रहे थे। स्थित यह हो गई कि घर के लोग छत पर नहीं पहुंच पा रहे थे। बारिश होने पर पानी कचरे की वजह से निकल नहीं पा रहा था, जिससे पूरे मकान में सीलन आ रही थी। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद जिला प्रशासन की पहल पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी व टै्रक्टर-ट्रॉली के साथ मकान पर पहुंचकर सफाई कार्य शुरू कराया।

मकान की तीसरी मंजिल पर देखा तो कचरे का अंबार लगा था
बुधवार सुबह सात बजे नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक दाताराम पिप्पल सफाई कर्मचारी, जेसीबी और टै्रक्टर-ट्रॉली के साथ सिकरवारी बाजार स्थित दिनेश कुमार व योगेश कुमार गुप्ता के मकान पर पहुंचे। वहां मकान की तीसरी मंजिल पर देखा तो कचरे का अंबार लगा था। उसमें शहर की टेलर दुकान से निकलने वाली कपड़े की कतरन सहित अन्य कचरे से पूरी छत भरी थी। वहीं पर 15 ड्रम व आधा दर्जन से अधिक प्लास्टिक केन में नींबू के छिलके सड़ रहे थे। नगर निगम की टीम ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक सफाई की। सात ट्रॉली कचरा निकाला जा चुका है। अभी करीब आधा दर्जन ड्रम और रखे हुए हैं, उनको गुरुवार सुबह हटाया जाएगा।

ये की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
सिकरवारी बाजार में दिनेश कुमार गुप्ता व योगेश कुमार गुप्ता दो सगे भाइयों का तीन मंजिल मकान है। दोनों की नीचे जमीन तल पर रेडीमेड कपड़े की दुकान है। इसमें एक मंजिल पर योगेश कुमार गुप्ता रहता हैं। उसके द्वारा मकान की तीसरी मंजिल पर कचरा एकत्रित किया गया। संध्या पत्नी संजय गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की कि उसके चाचा ससुर योगेश कुमार गुप्ता ने मकान की ऊपरी मंजिल को कचरे से पूरी तरह पाट दिया है। जिससे दुर्गंध व सड़ांध से रहना मुश्किल हो गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि योगेश कुमार अपनी दुकान के बाहर बैठकर ग्राहकों को बुलाते हैं, दिमागी संतुलन पूरी तरह ठीक है सिर्फ हमको परेशान करने के लिए ऐसा करते हैं।

ड्रमों को काटकर निकाला कचरा
सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक नगर निगम के अमले ने सफाई की। छत से सात ट्रॉली कचरा फेंका जा चुका है। करीब 15 ड्रम व आधा दर्जन केन में सड़े हुए नींबू के छिलके रखे मिले हैं। उनमें कीड़े पड़ रहे हैं। ड्रम दबा दबाकर इस कदर भरे गए कि उनको फनल से काटना पड़ा तब कचरा बाहर निकल सका। कुछ ड्रम रह गए हैं, उनको गुरुवार सुबह दुकान खुलने से पहले खाली किया जाएगा।
मातादीन पिप्पल, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर निगम