22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों के इस रूप ने हर किसी को चौंकाया! फिल्मी गानों पर भी जमकर लगाए ठुमके

रंग बिरंगे परिधान में किन्नर...

3 min read
Google source verification
kinner dance

किन्नरों का ये रूप देख हर कोई ठिठका! फिल्मी गानों पर भी जमकर लगाए ठुमके

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बसे रायसेन शहर में अखिल भारतीय किन्नर समाज का महासम्मेलन की ओर से रविवार को दोपहर शगुन मैरिज गार्डन से भव्य कलश यात्रा गाजों बाजों के साथ शुरू हुई।


यह कलश यात्रा शहर के सागर रोड, गल्र्स हासे स्कूल के सामने से होते हुए सागर भोपाल तिराहे से श्रीराम लीला गेट,महामाया चौक से होते हुए इंदिरा गांधी मार्केट, सांची रोड माता मंदिर चौराहा होते हुए माता महकाली मंदिर गंजबाजार पहुंची।

यहां किन्नरों के रायसेन गुरू नायक तमन्ना जान सहित वरिष्ठ किन्नरों द्वारा माता महाकाली के मंदिर मे 10 किलोग्राम वजनी पीतल का घण्टा चढ़ाया, साथ ही काले निशान भी अर्पित किए। माता कालिका को चुनरी भी ओढ़ाई पूजन आरती की गई।


इसके बाद में सिद्ध हनुमान मंदिर गंजबाजार में भी तमन्ना जान गुरू ने चढ़ावा चढ़ाया, माता भगवती की आरती की अंजनी सुत महाबली हनुमानजी के जयकारे लगाए।


वहीं माता महाकाली के दरबार गंजबाजार में किन्नरों ने देवी भजनों समेत फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किए गए ठुमके भी लगाए।

मौके पर माता महाकाली मंदिर समिति के पं. रवि शंकर आचार्य,विजय सिह राठौर,पार्षद संतोष राठौर अखिलेश जिझोतिया द्वारा किन्नरगुरू तमन्ना जान का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

ऐसे समझें...
दरअसल शहर के शगुन मैरिज गार्डन में ग्यारह दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें भारत देश के 21 प्रातों से किन्नरों का लगाातर आ रहे हैं।

देश की एकता अखंडता का दिया संदेश...
इस दौरान यात्रा में आगे-आगे शिव शंकर बैंड,दुलदुल घोड़ी ,राई नर्तकी ,पंजाब के ढोल ताशे डीजे ,ढोल नगाड़े शामिल हुए। आगे आगे एक किन्नर भारत माता की वेशभूषा में हाथ में तिरंगा लहराता हुआ व भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारे लगाते चल रहा था।

इस कलशयात्रा में किन्नरों के धर्माचार्य महामंडलेश्वर महाराज चांदनी मौसी अशोक नगर,चांदनी गौर अशोक नगर,छुटकी पारू ,काजल जान ,साधना जान ,रजनी बाई ग्वालियर,महक, खुशबू जान जबलपुर गुरू,नैना गुरू, सिम्मी अग्रवाल भोपाल ,मेहकशां,रूपाली जान नई दिल्ली चांदनी चौक,रोशनी,पुखराज रायपुर ,रजनी चुरू राजस्थान आदि शहरों के किन्नर शामिल हुए।

यह सभी किन्नर रंग बिरंगे परिधान पहनकर सोने चांदी व हीरों के ज्वैलरी पहने हुए लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार होकर शामिल हुए। किन्नरों ने फिल्मी गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी किया ।

दो किन्नर नजर आए दुल्हन की वेशभूषा में...
तमन्ना किन्नर नरसिंहपुर और मिली जान भोपाल के किन्नरों ने दुल्हन की वेशभूषा में सजधज कर सोने के आभूषण पहनकर सिर पर कलश रखकर इसमें शामिल हुए।

वहीं बैरागढ़ भोपाल की किन्नर परबीन कौसर भारत माता के वेश में शामिल हुईं। वह हाथ में तिरंगा थामे सिर पर छतरी लगाकर इस चिलचिलाती धूप के बावजूद उत्साहित होकर इस कलशयात्रा में शामिल हुईं।

इस दौरान वह शहरवासियों को भारत माता की जय वंदेमातरम भारत देश अखण्ड रहे के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। इसके अलावा किन्नर गुरू तमन्ना जान का लोगों ने जगह जगह चुनरी ओढ़ाकर फूलमालाओं फूलों के गुलदश्तों से स्वागतकर अनूठे आयोजन की बधाई भी दी।

फूल बरसाकर किया स्वागत
किन्नरों की कलशयात्रा का सागर भोपाल तिराहे पर फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं निषाद केवट मांझी समाज के अलावा अन्य भी कई समाजों व व्यापारी संघ और संस्थाओं द्वारा फूलों की बरसाकर कर किन्नरों का स्वागत किया।