Jio Chat यह एप रिलायंस जियो सिम के साथ बिल्कुल फ्री है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर के समान ही है। इसमें आप मैसेजिंग, हाई क्वालिटी वॉइस कॉल, video कॉल करने और स्टीकर्स, डूडल और emoticons अपने मित्रों को भेज सकते हैं। वहीं न्यूज पब्लिकेशन, मैग्जीन, फेमस ब्लॉग, वेबसाइट्स, जर्नलिस्ट के आर्टिकल्स आदि देख सकते हैं।