25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में घर बैठकर कैसे लगांए अर्जी, कैसे पहुंचे धाम, जाने बिल्कुल आसान तरीका

अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो यहां पर आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे...

3 min read
Google source verification
bag_3.jpg

Bageshwar Dham

भोपाल। 'बागेश्वर धाम' ये एक ऐसा नाम है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम और वहां के महत्व पं. धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में हैं। बागेश्वर धाम सरकार को लेकर कई दावे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री माइंड रीडिंग, भूत प्रेत से छुटकारा दिलाना और भक्तों की कोई भी समस्या दूर कर सकते हैं। हालांकि इन सब के बीच कई भक्त बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन लोगों को यहां के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो यहां पर आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे...

कहां स्थित है बागेश्वर धाम सरकार (Where is Bageshwar Dham)

हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक बन चुका बागेश्वर मंदिर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Bageshwar Dham Address) में स्थित है। बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यह छतरपुर जिले की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के जरिए लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है।

बागेश्वर धाम में कैसे जा सकते हैं?

आने वाले दिनों में अगर बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको भोपाल पहुंचना होगा। भारत के किसी भी कोने से सड़क मार्ग के जरिए या ट्रेन या हवाई मार्ग से आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 365 किलोमीटर है। भोपाल से बागेश्वर धाम ट्रेन (How to reach Bageshwar Dham by train) से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन (Nearest railway station to reach Bageshwar Dham) अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन है।

इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएंगे। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है। दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 444 किलोमीटर है। अपनी निजी गाड़ी या बस से आप 12 घंटे का सफर तय करके आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। आप इंदौर शहर से भी बागेश्वर धाम आसानी से पहुंच सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम पहुंचने से दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को भीड़ के कारण रोक दिया जाता है। सुबह 8 बजे के पहले आप गाड़ी लेकर मंदिर के पीछे तक जा सकते हैं। वरना दो किलो मीटर पहले ही पार्किंग में निजी वाहन को खड़ा करके आप पैदल या फिर टैक्सी से जा पाएंगे। भीड़ के कारण टैंपो मिलना कुछ मुश्किल हो सकता है, इसलिए पैदल यात्रा करें।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों से बागेश्वर धाम की दूरी

भोपाल से बागेश्वर धाम - 365 किमी
इंदौर से बागेश्वर धाम - 556 किमी
ग्वालियर से बागेश्वर धाम - 266 किमी
जबलपुर से बागेश्वर धाम - 292 किमी

बागेश्वर धाम सरकार क्यों है फेमस ?

बागेश्वर धाम भगवान हनुमान के मंदिर के लिए फेमस है। बागेश्वर धाम अनेक तपस्वियों की दिव्य भूमि है, जहां दर्शन मात्र से ही लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। बता दें, हनुमान की कृपा और आशीर्वाद लेने के लिए भक्त भारत के सभी राज्यों से आते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार का असली नाम क्या है?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के महाराजा हैं। पंडित कृष्ण शास्त्री बागेश्वर वाले महाराज के नाम से प्रसिद्ध हैं।

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टोकन लेने के बाद आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे की किस दिन आपकी अर्जी लगना है। उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी। लेकिन यदि उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते है। इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी (Bageshwar Dham) को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला (Bageshwar Dham) जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी।

कैसे पता करें की अर्जी स्वीकार हुई ?

आप अपने घर पर अर्जी लगाकर 04 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकारने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई देंगे। यह बाला जी का सक्षत्त प्रमाण है। यदि आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी (Bageshwar Dham) अभी स्वीकार नही हुई है। जब आपकी अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आएं तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर बांध दे। यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर पर ही सुरक्षित जगह पर रख ले।