22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में एक साथ 3 छिपकली दिखने के होते हैं ये 3 संकेत !

छिपकली का गिरना कुछ शुभ-अशुभ संकेत भी देती हैं....

2 min read
Google source verification
ghfjfkd.jpg

Vastu tips

भोपाल। सभी के घरों में छिपकली तो होती ही है। वैसे कई लोग इससे बहुत ज्यादा डरते भी हैं। अक्सर हम छिपकली के आने पर उसे भगाते हैं क्योंकि भले ही ये हमें नुकसान न पहुंचाएं लेकिन फिर भी ये हमारे खाने -पीने की सामग्रियों को दूषित कर सकती हैं। छिपकली नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन कुछ छिपकलियां जहरीली भी होती हैं इसलिए अगर ये शरीर के किसी अंग पर गिर जाएं तो तुरंत नहाने की सलाह दी जाती है।

हम सभी छिपकली को कई तरह से घर से बाहर करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर में छिपकली की मौजूदगी हमें भविष्य की किसी घटना का संकेत दे सकती है। शकुन शास्त्र के अनुसार तीन छिपकली का दिखना कुछ शुभ संकेत भी होती है। जानिए क्या.....

तीन छिपकलियों का दिखना

बहुत से लोगों ने अपने घरों में ती-चार छिपकलियों को एक साथ जरूर देखा होगा। ये छिपकलियों के समायोजन को दिखाता है। यदि आपको भी कोई ऐसा दृश्य दिखे तो यह एक शुभ संकेत देता है। कहा जाता है कि नर और मादा छिपकली का समायोजन घर में पति -पत्नी के बीच अच्छे सामंजस्य की और संकेत करता है। साथ ही साथ ये संपत्ति मिलने का संकेत भी देता है। वहीं अगर अलग-अलग रंग की छिपकली के दर्शन हो जाएं तो से नई नौकरी मिलने का संकेत होती है। वहीं दिवाली के दिन ऐसा दृश्य दिखना आपको ऊंचाइयों के ओर तो ले ही जाता है साथ ही आपको पूरे साल में किसी भी प्रकार की धन की हानि नहीं होगी। यही नहीं घर में सुख समृद्धि भी बनी रहेगी।

सपने में छिपकली का दिखना

अगर आपसपने में छिपकली को लड़ते हुए देखते हैं तो ये आपसी मतभेदों को दिखाता है। यही नहीं यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ने की कोशिश करते हैं और ये डरकर दूर भागती नज़र आए तो ये भी एक शुभ संकेत है। इसका मतलब ये हुआ कि आपको बहुत जल्द ही शुभ समाचार मिलने वाला है और धन की वर्षा होने वाली है।