8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट में सौगात, मध्यप्रदेश को मिलेंगे 11643 करोड़ ज्यादा

चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले अगले साल केंद्र से मध्यप्रदेश को 11643, राजस्थान को 8938 और छत्तीसगढ़ को 5033 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Budget 2025

Budget 2025

Budget 2025 : केंद्रीय करों के संग्रहण में बढ़ोतरी से चालू एवं अगले वित्तीय वर्ष में राज्यों की बल्ले-बल्ले होगी। केंद्र के पास चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अनुमान से ज्यादा टैक्स एकत्र होने से राज्यों को इस साल 54339 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे वहीं अगले साल डेढ़ लाख करोड़ का अधिक हस्तांतरण हो सकता है। चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले अगले साल केंद्र से मध्यप्रदेश को 11643, राजस्थान को 8938 और छत्तीसगढ़ को 5033 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे।

केंद्र को वित्त वर्ष 2025-26 में 42.70 लाख करोड़ रुपए का कर राजस्व एकत्र होने का अनुमान है, इसमें से 14.22 लाख करोड़ रुपए राज्यों को हस्तांतरित किए जाएंगे। पिछले बजट में केंद्र ने चालू वित्त वर्ष में राज्यों को 12.20 लाख करोड़ हस्तांतरित किए जाने का अनुमान लगाया था। संशोधित अनुमानों में ज्यादा कर संग्रहण होने से इस साल भी राज्यों को 12.20 लाख करोड़ के बजाय 12.74 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे सभी राज्यों को लाभ होगा पर अधिक जनसंख्या होने के कारण उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राशि मिलेगी।

केंद्र से हस्तांतरण

मध्यप्रदेश

इस साल मिलना था - 95,753
इस साल मिलेगा - 1,00,018
अगले साल मिलेगा - 1,11,662

(सभी आंकड़े : करोड़ रुपए में)