14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों की कमर पर पड़ने वाले डिंपल खोल देते हैं ये बड़े राज, भाग्यशाली होती हैं ये लड़कियां

लड़कियों की कमर पर पड़ने वाले डिंपल खोल देते हैं ये बड़े राज, भाग्यशाली होती हैं ये लड़कियां

2 min read
Google source verification
chin dimple

chin dimple

भोपाल। सामान्यत: सभी लोग देखते है कि लोगों के गालों में डिंपल पड़ते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि लड़कियों की कमर में भी डिंपल पड़ते है। ये बात कई लोगों के लिए नई होगी लेकिन बता दें कि ये सच है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि ज्योतिष शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जिन स्त्रियों की कमर में इस तरह के निशान पाये जाते है वे भाग्यशाली होती हैं और ये निशान शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। इसीलिए इसे शुभ माना जाता है।

इन कारणों से पड़ते है डिंपल

पुरुषों के शरीर की अपेक्षा महिलाओं का शरीर ज्यादा लचीला होता है। उनके शरीर में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा डिंपल पाए जाते है। जिन महिलाओं की कमर के निचले हिस्से में हल्का सा भी गड्ढा पाया जाता है उसे 'डिंपल ऑफ वीनस' कहते है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि रोम में खूबसूरती की देवी को वीनस कहा जाता है। वीनस के नाम पर कमर के इस गढ्ढे का यह नाम दिया गया है। इस डिंपल का पेल्विस एरिया में होने के कारण इसको अपोलो छिद्र भी कहा जाता है।

खूबसूरती का प्रतीक है ये डिंपल

कहा जाता है कि जिन लड़कियों के चेहरे पर डिपल पड़ते है उन्हें काफी भाग्यशाली माना जाता है। ठीक वैसे ही जिन लड़कियों के कमर में ऐसे डिंपल पाए जाते है उन्हें काफी आकर्षक और भाग्यशाली माना जाता है। इन लड़कियों की खास बात ये होती है कि ये लोगों को बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। साथ ही स्वभाव से ये लड़कियां बहुत तेज होती है। कहा ये भी जाता है कि यदि किसी लड़की की कमर पर दो डिंपल पाए जाते हैं वे बहुत ही रोमांटिक होती हैं, इनको अपने भविष्य में भी रोमांटिक जीवनसाथी मिलता है।