6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Lifestyle : लड़कों की इन आदतों पर फिदा हो जाती हैं लड़कियां, क्या आप में हैं ये खूबियां

Lifestyle : प्यार के इस मामले में वैसे तो कहा नहीं जा सकता कि आपकी कौन सी आदत लड़कियों को इतनी पसंद आ जाए कि वो आप पर फिदा हो जाएं। लेकिन फिर भी लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जिनमें कुछ खास खूबियां नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी ढूंढ रहे हैं अपना प्यार और चाहते हैं इजहार...

2 min read
Google source verification
ladkon_ki_in_adaton_par_fida_ho_jati_hain_ladkiyan.jpg

lifestyle : प्यार एक ऐसा अहसास जो जिंदगी की खुशियां दोगुनी कर देता है आपके देखने, सोचने-समझने का नजरिया बदल देता है। प्यार करने वाले दो दिलों को एक-दूसरे से ऐसा बांधता है कि एक-दूसरे की हर आदत हर फीलींग खूबसूरत नजर आती है। प्यार के इस मामले में वैसे तो कहा नहीं जा सकता कि आपकी कौन सी आदत लड़कियों को इतनी पसंद आ जाए कि वो आप पर फिदा हो जाएं। लेकिन फिर भी लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जिनमें कुछ खास खूबियां नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी ढूंढ रहे हैं अपना प्यार और चाहते हैं इजहार...

तो खुद को टटोलिए और पूछिए क्या आप में हैं ये खूबसूरत आदतें...

केयरिंग

ज्यादातर लड़कियां अपने पार्टनर से केयरिंग और पॉजिटिविटी की उम्मीद करती हैं। वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर हमेशा साथ देने वाला और हर हाल में साथ खड़े रहने वाला हो। यही नहीं वो चाहती है कि जिस तरह उनके पिता उनकी केयर करते हैं आप भी उनकी उसी तरह केयर करें, उन्हें हमेशा प्रोटेक्ट करें।

आजादी

लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो उनकी फीलिंग्स की, उनके ड्रीम्स की और उनके कॅरियर से लेकर उनकी हर ख्वाहिश की कद्र करें। उन पर यकीन रखते हुए उन्हें भी आगे बढऩे को प्रेरित करे। अगर आप ऐसे हैं तो वो आपको बेहद पसंद करेंगी और आपकी एक स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप बनी रहेगी।

रिस्पेक्ट

मान, सम्मान, आत्मसम्मान, सजगता और सहयोग एक बेहतर रिलेशनशिप के लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं। लड़कियों को ऐसे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं जो अपने काम पर फोकस करते हैं। उनका गलत चीजों में कोई ध्यान ना हो तो लड़कियां ऐसे लड़कों की ओर अट्रेक्ट होती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्हें ये भी पसंद होता है कि उनका पार्टनर पूरे समाज के बीच, रिश्ते-नातेदारों के बीच उनका सम्मान करे। वैसे भी किसी भी रिश्ते में मान-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता।

ड्रेसिंग सेंस, खुश मिजाज चेहरा यानि Smart Looking

जीहां यह सबसे जरूरी बात है। अच्छे ड्रेसिंग सेंस वाले लड़कों की ओर लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं। खुशमिजाज चेहरा आपकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगा देता है। ऐसे लड़कों को लड़कियां देखते ही पसंद कर लेती हैं।

ये भी पढ़ें : Lata Mangeshkar Birthday : PM और CM ने किया लता दीदी को याद, जानिए एमपी से जुड़े ये रोचक किस्से