
lifestyle : प्यार एक ऐसा अहसास जो जिंदगी की खुशियां दोगुनी कर देता है आपके देखने, सोचने-समझने का नजरिया बदल देता है। प्यार करने वाले दो दिलों को एक-दूसरे से ऐसा बांधता है कि एक-दूसरे की हर आदत हर फीलींग खूबसूरत नजर आती है। प्यार के इस मामले में वैसे तो कहा नहीं जा सकता कि आपकी कौन सी आदत लड़कियों को इतनी पसंद आ जाए कि वो आप पर फिदा हो जाएं। लेकिन फिर भी लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जिनमें कुछ खास खूबियां नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी ढूंढ रहे हैं अपना प्यार और चाहते हैं इजहार...
तो खुद को टटोलिए और पूछिए क्या आप में हैं ये खूबसूरत आदतें...
केयरिंग
ज्यादातर लड़कियां अपने पार्टनर से केयरिंग और पॉजिटिविटी की उम्मीद करती हैं। वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर हमेशा साथ देने वाला और हर हाल में साथ खड़े रहने वाला हो। यही नहीं वो चाहती है कि जिस तरह उनके पिता उनकी केयर करते हैं आप भी उनकी उसी तरह केयर करें, उन्हें हमेशा प्रोटेक्ट करें।
आजादी
लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो उनकी फीलिंग्स की, उनके ड्रीम्स की और उनके कॅरियर से लेकर उनकी हर ख्वाहिश की कद्र करें। उन पर यकीन रखते हुए उन्हें भी आगे बढऩे को प्रेरित करे। अगर आप ऐसे हैं तो वो आपको बेहद पसंद करेंगी और आपकी एक स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप बनी रहेगी।
रिस्पेक्ट
मान, सम्मान, आत्मसम्मान, सजगता और सहयोग एक बेहतर रिलेशनशिप के लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं। लड़कियों को ऐसे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं जो अपने काम पर फोकस करते हैं। उनका गलत चीजों में कोई ध्यान ना हो तो लड़कियां ऐसे लड़कों की ओर अट्रेक्ट होती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्हें ये भी पसंद होता है कि उनका पार्टनर पूरे समाज के बीच, रिश्ते-नातेदारों के बीच उनका सम्मान करे। वैसे भी किसी भी रिश्ते में मान-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता।
ड्रेसिंग सेंस, खुश मिजाज चेहरा यानि Smart Looking
जीहां यह सबसे जरूरी बात है। अच्छे ड्रेसिंग सेंस वाले लड़कों की ओर लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं। खुशमिजाज चेहरा आपकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगा देता है। ऐसे लड़कों को लड़कियां देखते ही पसंद कर लेती हैं।
Updated on:
28 Sept 2023 03:32 pm
Published on:
28 Sept 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

