
सागर और सतना जिलों में तीन-तीन मौतें,
भोपाल. मध्यप्रदेश में हादसों का दौर जारी है। प्रदेश में अब डूबने से मौत की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। हाल ये है कि यहां डूबने से आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सबसे बुरी बात तो यह है कि इन दर्दनाक हादसों में जान गंवानेवालों में 4 बच्चे भी शामिल है।
सतना हवाई पट्टी के पास खदान में डूबने से दो बालिकाओं 11 साल की खुशबू मिश्रा और 8 साल की चंदा कोल की मौत - प्रदेश में अलग-अलग हादसों में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें सागर और सतना जिलों में तीन-तीन मौतें हुई हैं। चित्रकूट में रामघाट के पास मंदाकिनी नदी में डूबने से यूपी के 19 साल के प्रदुम्न कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं सतना हवाई पट्टी के पास खदान में डूबने से दो बालिकाओं 11 साल की खुशबू मिश्रा और 8 साल की चंदा कोल की मौत हो गई। काफी समय से बंद इस खदान में बारिश का पानी भरा है।
इधर सागर के सड़ेरी गांव में घर के बाहर खेलते समय दो सगे भाइयों 9 साल के अमन और 11 साल के मोहित की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गड्ढे के पास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद पिता पवन रजक सहित अन्य लोग दौड़ते हुए पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
21 साल के युवक अमित जैन का शव मिला- 21 साल के युवक अमित जैन का शव सोमवार को मिला। वे शाहगढ़ की लांच नदी में बह गए थे। 48 घंटे बाद उनका शव झाड़ियों में उलझा मिला।
Published on:
18 Jul 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
