26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूकबधिर रेप कांड में बड़ा खुलासा: राजधानी में ब्वाज के नाम पर रजिस्टर्ड इस हॉस्टल में रखी जाती थी लड़कियां

मूकबधिर रेप कांड में बड़ा खुलासा: राजधानी में ब्वाज के नाम पर रजिस्टर्ड इस हॉस्टल में रखी जाती थी लड़कियां

2 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,latest hidni news, today news, girls in boys hostel, rape case, Mookbadir Rape kand, capital of mp, hostel, ashwani sharma, Deaf mute, court case,

मूकबधिर रेप कांड में बड़ा खुलासा: राजधानी में ब्वाज के नाम पर रजिस्टर्ड इस हॉस्टल में रखी जाती थी लड़कियां

भोपाल@मुद्दसिर खान की रिपोर्ट...
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों हुए मूक बधिर बालिका से रेप के मामले में कुछ नई बातों का खुलासा हुआ है। दरअसल, छात्रा के साथ बालात्कार करने वाला आरोपी अश्विनी शर्मा द्वारा जो हॉस्टल संचालित किया जाता था। उसका रजिस्ट्र्रेशन बॉयज हॉस्टल के नाम पर किया गया था। इस संबंध में एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अब तक की हमारी जांच में ये बात सामने आई है कि यह हॉस्टल बॉयज के नाम पर रजिस्टर्ड था। जिसके संबंध में हमारे द्वारा जांच की जा रही है। खास बात यह है कि सामाजिक न्याय विभाग ने बॉयज हॉस्टल के नाम पर ही 5 लाख 97 हजार 600 रुपए राशि भी जारी कर दी थी।

ये भी हैं आरोप
वहीं यह बात भी समाने आ रही है कि मूकबधिर रेप कांड का आरोपी अश्विनी शर्मा के द्वारा केदारनाथ त्रासदी और अन्य धार्मिक कार्यो के नाम पर चंदा जमा किया जाता था। इसके लिए उसके द्वारा फेसबुक पर भी कई लोगों से डिमांड की जा चुकी है। इसके अलावा आरोपी द्वारा फर्जी कंपनी बना कर भी स्टूडेंटस को ठगने की बात बताई जाती है। जिसके कुछ चैक भी बाउंस हुए है। लेकिन इन सब मामलों में अब तक पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

महिला कांग्रेस करेगी हल्ला बोल
छात्रा के साथ हुई इस नाइंसाफी के चलते मंगलवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा पूरे प्रदेश में हल्ला बोल किया जाएगा। एक ही समय पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यूथ और जिला कांग्रेस भी साथ ही रहेगी।

ये था मामला
बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के यौन शोषण का मामला अभी सुर्खियों में था ही कि भोपाल में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। अवधपुरी क्षेत्र में मूक-बधिर बच्चों का हॉस्टल चलाने वाले संचालक को मूक-बधिर बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुुताबिक अवधपुरी क्षेत्र में अश्विनी कुमार शर्मा मूक-बधिर बच्चों को हॉस्टल संचालित करता था। इस हॉस्टल में रहने वाली एक मूक-बधिर बच्ची से बलात्कार किया था। जांच में पता चला है कि ये बच्ची यहां तीन साल से रह रही है और आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

यौनशोषण में 4 साथी भी थे शामिल
इंदौर और धार में अश्विनी के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली चार युवतियों को रविवार को भोपाल लाया गया। एसआईटी इन्हें अश्विनी के उन छात्रावासों में लेकर पहुंची, जहां उनके साथ यौन शोषण किया गया। पुलिस ने अश्विनी के यहां से लैपटॉप, दस्तावेज और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की।
पुलिस ने उसके नरेला संकरी इलाके में संचालित हॉस्टल से सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी कब्जे में ली। सोमवार को रिमांड पूरा होने पर पुलिस अश्विनी को कोर्ट में पेश करेगी। संभावना है कि पुलिस उसका कोर्ट से रिमांड मांगेगी।