20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 1 लाख करोड़ से बनेंगे चौड़े हाईवे और एक्सप्रेस-वे

global investors summit 2025: लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई ने किए एक लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर...।

2 min read
Google source verification
HIGHWAY

global investors summit 2025: मध्यप्रदेश में आने वाले 5 साल में हाईवे और एक्सप्रेस वे के साथ ही ग्रीन फील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भोपाल में शुरू हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट के पहले दिन मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर एवं एक्सप्रेस-वेज के निर्बाध निर्माण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा एनएचएआई 5 वर्षों में लगभग 60 हजार करोड़ के काम करेगा। बचे हुए 40 हजार करोड़ के काम भी इन 5 वर्षों में शुरू हो जाएंगे।

4010 किमी, लंबी सड़क परियोजना का होगा विकास

इस निवेश से लगभग 4010 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा। साथ ही इस एमओयू के तहत सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस समझौते के अंतर्गत हाई स्पीड कॉरिडोर, एक्सेस कंट्रोल, 6 लेन, एक्जिस्टिंग रोड के अलावा भी विकास के और द्वार खुलेंगे।


यह भी पढ़ें- एमपी में मेगा निवेश, पहले दिन 7.13 करोड़ के निवेश प्रस्ताव व MOU


इन सड़क परियोजनाओं पर खर्च होगा पैसा

इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, प्रयागराज जबलपुर नागपुर एक्सप्रेसवे, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेसवे, आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग, उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, इंदौर रिंग रोड (पश्चिमी और पूर्वी बायपास), जबलपुर-दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग, सतना-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग, रीवा-सिद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्वालियर शहर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास सहित कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का विकास किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें