
भोपाल। मध्यप्रदेश के ट्रेडिशनल और फेमस डिजाइन बाग प्रिंट पर गौहर महल में बाग उत्सव एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है। एग्जीबिशन 14 मई तक चलेगी। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मोहम्मद उमर फारूख खत्री अपने डिफरेंट डिजाइन्स लेकर आए हैं। एग्जीबिशन में डिजाइन्स और उनके अनोखे नाम भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।
इनमें एक डिजाइन का नाम है मक्खी। साड़ी पर डाली गई छोटी-छोटी प्रिंट के कारण इसे मक्खी कहा जाता है। वहीं जालनुमा प्रिंट को कैरी जाल कहा जाता है। दोनों ही डिजाइन्स यूथ को काफी पसंद आ रही हैं। फारूख का कहना है कि फूल डिजाइन्स को गेंदा फूल के नाम से पहचान मिली है। बाग प्रिंट में नेचुरल कलर्स का यूज किया जाता है। इस कारण इसे इसी तरह के नाम दिए जाते हैं। उन्होंने इस बार कॉटन फेब्रिक पर इनोवेशन किया है।
आमतौर पर कॉटन पर बाग प्रिंट कम ही किया जाता है। फारूख का कहना है कि ब्लॉक्स को पहले पेपर की मदद से सेट कर लिया जाता है। इसके बाद इस पर लाल, काला और औकर कलर किया जाता है। अन्य प्रिंट में जहां तीन से चार घंटे की प्रोसेस में एक कपड़ा तैयार हो जाता है। वहीं औकर के कारण ब्लॉक्स प्रिंट को बनाने में चार दिन का समय लग जाता है।
महिलाओं का लोकप्रिय स्थान गौहर महल
गौहर महल हमेशा से ही महिलाओं का लोकप्रिय स्थान रहा है जहां समय समय पर विभिन्न क्राफ्ट महोत्सवों के साथ ही अनेक प्रकार की प्रदर्शनियां चलती रहती है। इसके साथ ही गौहर महल में पिछले दिनों ही बाग प्रिंटिंग की कार्यशाला भी हुई थी जहां कलाकार अपने काम अपने तरीके से लोगों को करना सीखा रहे थे, वहीं महिलाएं खुद के लिए पसंदिदा कपड़ों में खुद से ही बाग प्रिंट कर कपड़ें तैयार कर रहीं थी।
डांसिंग और सिंगिंग कर दिखाया टैलेंट
भोपाल में वर्ल्ड डांस के अवसर पर नारी महिला शक्ति मंडल ने रविवार को मानस भवन में साइन ऑफ भोपाल टैलेंट कॉम्पीटिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में डांस, सिंगिंग, इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें सभी वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया। आयोजन में भोपाल के अलावा बैतूल, सारणी, नरसिंहपुर अन्य के साथ शहरों में ऑडिशन लिए गए थे जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने आशिकों में जिसका टाइटल टाइटेनिक..., तम्मा तम्मा... जैसे गीतों पर नृत्य किया और सिंगिंग कर दिखाया टैलेंट।
Published on:
30 Apr 2018 05:44 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
