21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, एक की मौत और दो दर्जन घायल,See video

बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, एक की मौत और दो दर्जन घायल,See video

2 min read
Google source verification
one killed

ग्वालियर/मुरैना। गोठ बाड़ी राजस्थान से दिमनी क्षेत्र के शिकारी पुरा में आई बारात की बस लौटते समय कचनौधा पुलिया पर चढ़ते समय नहर में पलट गई। इसमें बस में सवार करीब दो दर्जन बाराती घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल डेढ़ दर्जन बारातियों को अंबाह व जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक बाराती की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में ही उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग,कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

घटना रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात तीन बजे की है। गदारी पुरा बाड़ी धौलपुर राजस्थान निवासी कृष्णा पुत्र माधौ सिंह परमार की बारात दिमनी थाना क्षेत्र के शिकारी पुरा गया था। यहां रघुराज ङ्क्षसह तोमर की लड़की की शादी कृष्णा सिंह के साथ हो रही थी और बारात खाना खाकर गांव के लिए रवाना कर दी। चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर कचनौधा की पुलिया पर चढ़ाते समय चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर बस को नहर में पलटा दिया।

यह भी पढ़ें : Breaking:भाजपा के दिग्गज नेता की मौत,पार्टी में शोक की लहर,चुनाव में होगी मुश्किल

इसमें सवार महेन्द्र (४०) पुत्र चिंरोजी निवासी वेनपुरा, पवन (१५) पुत्र वीरेन्द्र जाटव, मोती सिंह (२१) पुत्र अशोक सिंह, अजय (२०) पुत्र शिवचरण शर्मा, ब्रजेश (२०) पुत्र कोक सिंह, मोनू (२१) पुत्र बलवीर, शंकर ङ्क्षसह (१८) पुत्र शैतान सिंह, धरम सिंह (४५) पुत्र माधौ सिंह निवासीगण मदारी पुरा, वीरेन्द्र (१२) पुत्र शंकर ङ्क्षसह निवासी गौरखपुर उप्र, विजय शंकर (३०) पुत्र सालिगराम निवासी अलीगढ़ उप्र गंभीर रूप से अंबाह व जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव की ग्वालियर में ही लिखी जाएगी हार-जीत की कहानी,देश और प्रदेश की है यहां नजर

महेन्द्र सिंह की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं दूल्हे की भतीजी आरसू (०७) पुत्र संजू, भतीजे आरुष (०३) पुत्र संजू, मनु (०४) पुत्र धर्म सिंह सहित करीब दो दर्जन बाराती घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को हल्की चोट आई थीं,उन्होंने मेडिकल न कराते हुए अपने अपने घर को चले गए।

वर माला डल चुकी थी गममीन महौल में हुई शादी
शिकारी पुरा में रघुराज सिंह तोमर की लड़की की वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका था और खाना खाकर बारात बस से वापस राजस्थान जा रही थी तभी कचनौधा की पुलिया पर चढ़ाते समय चालक बस को मोड़ नहीं सका और बस नहर में पलट गई।

जब बारात की बस पलटी उस समय दूल्हा कृष्णा की वर माला का प्रोग्राम हो चुका था, विवाह की अन्य रस्म चल रही थीं। बस पलटने से एक बाराती की मौत और अन्य के घायल होने की खबर मिली तो वहां गीत मंगल और शादी की खुशियां थीं वह एक दम थम सी गई और फिर बाद में शादी तो हुई लेकिन जो रस्म होती हैं,वह शांतिपूर्वक गममीन माहौल में पूरी कराई गई।