30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल, जानिए फिर क्यों बढ़ रहे जेवरों के दाम

Gold Price मंगलवार को तो सोने के भाव में 1 हजार रुपए से ज्यादा की जबर्दस्त उछाल आई।

2 min read
Google source verification
Gold Price gold rate indore Silver Rate indore Gold Rate Today Silver Rate Today

Gold Price gold rate indore Silver Rate indore Gold Rate Today Silver Rate Today

Gold Price gold rate indore Silver Rate indore Gold Rate Today Silver Rate Today केंद्रीय बजट में टैक्स कम किए जाने के बाद सस्ता हुआ सोना फिर ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को तो सोने के भाव में 1 हजार रुपए से ज्यादा की जबर्दस्त उछाल आई। सराफा कारोबारियों और बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक रक्षाबंधन से त्यौहारों का सिलसिला शुरु हो रहा है और सोना खरीदने वाले बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से सोने और चांदी के दामों में भी इजाफा हो रहा है।

एमपी में मंगलवार को सोने की कीमतों में फिर जोरदार बदलाव हुआ। 13 अगस्त को 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के दाम 65,800 रुपए पर पहुंच गए। 24 कैरेट सोने के रेट 71,770 प्रति 10 ग्राम हैं और 18 कैरेट सोना 53840 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। इस प्रकार सोने के भाव में 1040 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हो गई।

यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

एमपी में चांदी के भाव भी उछले हैं। मंगलवार को चांदी 83500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। 13 अगस्त को चांदी के रेट में 1000 रुपए प्रति किलो की वृद्धि हुई।

18 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम Gold Rate Today
दिल्ली सराफा बाजार— 53840 रुपए
कोलकाता और मुंबई बाजार— 53720
चेन्नई सराफा बाजार- 53780
इंदौर सराफा बाजार- 53760
भोपाल सराफा बाजार- 53760

यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन

22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today)
भोपाल सराफा बाजार- 65700
इंदौर सराफा बाजार- 65700

24 कैरेट सोने का 10 ग्राम का भाव (Gold Rate Today)
भोपाल सराफा बाजार- 71670
इंदौर सराफा बाजार- 71670

चांदी का भाव प्रति किलो
भोपाल सराफा बाजार- 83500
इंदौर सराफा बाजार- 83500

सोने-चांदी के रेट में मेकिंग चार्ज, जीएसटी, टीसीएस या अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज अलग अलग लेते हैं।

सोने के जेवर खरीदने से पहले जानें ये फैक्ट

  1. सोने की शुद्धता पहचानने के लिए Indian Standard Organization यानि ISO द्वारा हॉलमार्क देना अनिवार्य किया जा चुका है।
  2. 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है पर इसके जेवर नहीं बनते। आमतौर पर 20 कैरेट और 22 कैरेट के जेवर बनते हैं।
  3. सबसे ज्यादा 22 कैरेट सोने के आभूषण बनाए जाते हैं ​जोकि करीब 91 प्रतिशत शुद्ध होता है।
  4. 22 कैरेट सोने के जेवर 9 प्रतिशत तांबा, चांदी, जिंक आदि धातुएं मिलाकर बनाए जाते हैं।
  5. आजकल 18 कैरेट सोने के भी जेवर खूब बन रहे हैं।
  6. 24 कैरेट सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसके केवल सिक्के बनते हैं।
  7. 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट सोने के जेवर पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने के जेवरों पर 750 लिखा होता है।
Story Loader