6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold silver price live: सोना 31 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगा, ये है आज का भाव

Live gold silver price: 13 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होंगे। ऐसे में सितंबर में बिक्री से सुधार की उम्मीद कम है। मंदी का सबसे बुरा असर छोटे ज्वेलर्स पर पड़ा है।

2 min read
Google source verification
Live gold silver price: सोना 31 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगा, ये है आज का भाव

Live gold silver price: सोना 31 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगा, ये है आज का भाव

भोपाल। वैश्विक स्तर पर तेजी के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के खरीददारों में लगातार गिरावट आ रही। जिस तरह से भाव चढ़ रहा है, उससे यह स्थिति आने वाले दिनों में और खराब होने की संभावना है। 13 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होंगे।

ऐसे में सितंबर में बिक्री से सुधार की उम्मीद कम है। मंदी का सबसे बुरा असर छोटे ज्वेलर्स पर पड़ा है। भोपाल में गुरूवार को सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं में आशिंक उछाल दर्ज किया गया। चांदी 200 रुपए की छलांग लगाकर 54 हजार 8 सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गया। वहीं सोने के भाव में 22 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोत्तरी के बाद अब 40 हजार एक सौ दस रुपये प्रति दस ग्राम है।


MUST READ : 22 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल सर्राफा बाजार

24 कैरेट सोना 40 हजार 1 सौ 10 रुपये प्रति दस ग्राम है। सर्राफा बाजार में दीवाली करीब होते अब सोने के भाव में तेजी आना शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सोना दीवाली तक 40 हजार प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। वहीं चांदी में लगातार करीब 200 रुपये की बढ़त लगातार देखी जा रही। चांदी आज प्रति किलो 54 हजार 8 सौ रुपये की दर से बिक रहा।

भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ( शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में बदलाव देख गया। सोना पुराने रेट पर स्थिर बना है।


MUST READ : फटकार के बाद सिंघार ने साधी चुप्पी, सिंधिया बोले- सरकार में हस्तक्षेप नहीं हो

भोपाल में सोने की दर

वजन_______22 कैरेट सोना_______24 कैरेट सोना

1 ग्राम_______3,820.00 रुपए_______4,011.00 रुपए
2 ग्राम_______7,640.00 रुपए_______8,022.00 रुपए
4 ग्राम_______15,280.00 रुपए_______16,044.00 रुपए
8 ग्राम_______30,560.00 रुपए_______32,088.00 रुपए
10 ग्राम_______38,200.00 रुपए_______40,110.00 रुपए


भोपाल सिल्वर प्राइस

वजन_______ प्राइस
1 ग्राम_______ 54.80 रुपए
5 ग्राम_______ 274.00 रुपए
25 ग्राम_______ 1,370.00 रुपए
50 ग्राम_______ 2,740.00 रुपए
1 किलोग्राम_______ 54,800.00 रुपए


MUST READ : रुपए लेकर जाते और मुंबई से लाते थे सोने की खेप, पहुंचाए करोड़ों रुपए

एक्सपर्ट की सलाह

स्थानीय सर्राफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल के मुताबिक अगले कुछ माह तक सोने और चांदी में आ रही तेजी के बाद अब सर्राफा बाजार का भी रेट हाई हुआ है। जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव प्रति किलो 50 हजार और सोना प्रति दस ग्राम 40 हजार रुपये रुपये से पार पहुंचा है। उससे उम्मीद लगायी जा रही है की आऩे वाले दिनों में सोना-चांदी में और अधिक तेजी आयेगी। अनुमान है कि सोना दिपावली तक 41 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी अधिक पहुंच सकता है।


MUST READ : देश में तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश : 5 साल में 150% बढ़ा अवैध उत्खनन


पहले से बदलाव देख गया

सोना पिछले एक महीने से हर दिन प्रति ग्राम आंशिक परिवर्तन देखा जा रहा था। लेकिन अचानक मांग बढ़ने से 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम में सोने में सीधे 1 हजार रुपये की बढ़त दर्ज देखी गयी थी। जबकि चांदी लगातार पिछले एक महीने से कीमत में 200 रुपये प्रति किलो. की बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। भोपाल सर्राफा बाजार के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में बदलाव देख गया। लगातार आंशिक बढ़ोत्तरी से सोना-चांदी के भाव बढ़े हैं।