23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price today वैवाहिक सीजन में सोने के गहनों की डिमांड बढऩे की उम्मीद, यहां पढ़ें आज एमपी में सोना-चांदी के भाव

भारतीय (Gold Silver Price today) सराफा बाजार पर धीरे-धीरे वैवाहिक सीजन का रंग चढऩे लगा है जो अगले सप्ताह से और बढऩे की संभावना है। इस महीने और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त भी खूब होने से गहनों की डिमांड बढऩे की उम्मीद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Gold price today 4 October 2022 : दिवाली से पहले बाजार में धूमधड़ाका, सोना 800 और चांदी 3800 रुपए महंगी

Gold price today 4 October 2022 : दिवाली से पहले बाजार में धूमधड़ाका, सोना 800 और चांदी 3800 रुपए महंगी

भोपाल/इंदौर। भारतीय सराफा बाजार (Gold Silver Price today) पर धीरे-धीरे वैवाहिक सीजन का रंग चढऩे लगा है जो अगले सप्ताह से और बढऩे की संभावना है। इस महीने और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त भी खूब होने से गहनों की डिमांड बढऩे की उम्मीद की जा रही है। यही वजह है कि गुरुवार को (Gold Silver Price today) सोने और चांदी की कीमतों में आई आंशिक गिरावट शुक्रवार को एक बार फिर तेजी में बदल गई। वही शनिवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। हालांकि (Gold Silver Price today) अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में एक बार फिर से निवेशकों की पूछताछ बढऩे से कामेक्स पर सोना शाम तक 51 डालर उछलकर 1764 डालर प्रति औंस और चांदी 85 सेंट बढ़कर 22.05 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते घरेलू बाजार (Gold Silver Price today) में शुक्रवार शाम तक सोना केडबरी 300 रुपये उछलकर 52400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये बढ़कर 60400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद से तेज हुए सोना-चांदी
इंदौर में (Gold Silver Price today) सोना केडबरी रवा नकद में 52300 सोना (आरटीजीएस) 53500 सोना (91.60 कैरेट) 49010 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को (Gold Silver Price today) सोना 52100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 60400 चांदी कच्ची 60500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 62300 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 60000 रुपये पर बंद हुई।

उज्जैन में सोना
उज्जैन में (Gold Silver Price today) सोना स्टैंडर्ड 52500, सोना रवा 52400, चांदी पाट 60000, चांदी टंच 59800, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
रतलाम में (Gold Silver Price today) चांदी चौरसा 61000, टंच 61100, सोना स्टैंडर्ड 53400, रवा 53350 रुपये रहा।

भोपाल में आज का प्राइस
8 ग्राम (Gold Silver Price today) स्टैंडर्ड सोना(22 कैरेट)- में 160 रुपए बढऩे के बाद शनिवार को इसका प्राइस 38,824 से बढ़कर 38,984 तक पहुंच गया। जबकि (Gold Silver Price today) शुद्ध सोना (24 कैरेट)- में 168 रुपए की वृद्धि के साथ शनिवार को इसकी कीमतें 40,768 रुपए से बढ़कर 40, 936 रुपए तक पहुंची। वहीं चांदी के प्राइस भी (Gold Silver Price today) शुक्रवार को 1 ग्राम चांदी 67.5 रुपए पर बंद हुई, तो 1 किलोग्राम चांदी 67.500 रुपए पर बंद हुई थी। शनिवार को भी (Gold Silver Price today) चांदी की कीमतें स्थिर रहीं।