
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में लगातार भारी गिरावट
भोपाल. वैश्विक सराफा बाजार में सोना और चांदी को लेकर लगातार गिरावट देखी जा रही है। वैश्विक बाजार में रविवार को सोना और चांदी में भारी गिरावट देखी गई। जिसका असर स्थानीय सराफा बजार में भी देखने को मिला। आज सोना प्रति दस ग्राम 38 हजार 330 रुपए है जो पिछले भाव से लगातार कम होती जा रही। वहीं चांदी 50 हजार से घटकर अब 48 हजार 700 रुपए प्रति किलो है। अनुमान है कि इस माह सोना और चांदी में गिरावट रहेगी। अगले माह अक्टूबर में सोना फिर महंगा होने का अनुमान है।
MUST READ : लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर सोना-चांदी के भाव
सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहार और शादी विवाह की ग्राहकी नहीं होने तथा बरसात के कारण मांग में कमी होने से कीमती धातुओं के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर रहते हैं।
सोने में निवेश अब एक फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।
शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।
भोपाल में सोने की दर
वजन_______22 कैरेट सोना________24 कैरेट सोना
1 ग्राम_______3,650.00 रुपए_______3,833.00 रुपए
2 ग्राम_______7,300.00 रुपए_______7,666.00 रुपए
4 ग्राम_______14,600.00 रुपए_______15,332.00 रुपए
8 ग्राम_______29,200.00 रुपए_______30,664.00 रुपए
10 ग्राम_______36,500.00 रुपए_______38,330.00 रुपए
भोपाल में चांदी का भाव
वजन__________ भाव
1 ग्राम_________48.70 रुपए
5 ग्राम_________243.50 रुपए
25 ग्राम_________1,217.50 रुपए
50 ग्राम_________2,435.00 रुपए
1 किलो_________48,700.00 रुपए
चांदी में उछाल के साथ गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों में एक हफ्ते से भी कम समय में 4 फीसदी (करीब 60 डॉलर) की कमी देखने को मिली है। इससे निवेशकों के लिए दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर से सोना खरीदना और महंगा हो गया है। बाजार सोमावार को होने वाली यूरोपियन सेंट्रल बैंक की मीटिंग पर भी नजर रखे हुए है। उम्मीद है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में उछाल देखने को मिला है। इसकी कीमत 17.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
सरकारी स्किम से सोना होगा सस्ता
अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के बढ़ते जबर्दस्त दामों की वजह से सरकार ने एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का ऑफर दिया है। इसका असर अब स्थानीय सराफा बाजारों में भी देखने को मिलेगा।
Published on:
15 Sept 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
