19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी-नए नियम का ऐसे मिलेगा लाभ

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है, बिजली उपभोक्ताओं को स्थाई विद्युत कनेक्शन देने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है.

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी-नए नियम का ऐसे मिलेगा लाभ

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी-नए नियम का ऐसे मिलेगा लाभ

भोपाल. प्रदेश के उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है, जिनके पास स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को स्थाई विद्युत कनेक्शन देने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है, इसके तहत प्रारंभिक चरण में एमपी के कुछ जिलों में निर्धारित शुल्क पर स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के करीब 16 जिलों की स्थित अवैध कालोनियों में स्थाई बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। यहां निवास कर रहे बिजली उपभोक्ताओं से विभाग द्वारा निर्धारित की गई राशि जमा करवाने के बाद उन्हें बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी अघोषित अवैध कॉलोनियों के रहवासियों को भूखण्ड के क्षेत्रफल के आधार पर विद्युत अधो-संरचना शुल्क, कनेक्शन शुल्क एवं सप्लाई अफोर्डिंग चार्ज जोडक़र राशि निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर उन्हें स्थाई विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भगवा रंग पर स्वरा भास्कर ने नेताओं को घेरा- बोली दी बड़ी बात

इस प्रकार ले सकेंगे स्थाई बिजली कनेक्शन
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अघोषित अवैध कॉलोनी में करीब 500 वर्गफुट क्षेत्रफल तक में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे के रहवासियों को करीब 34 हजार 256 रुपए जमा कराने होंगे, इसके बाद संबंधित को नया कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसी प्रकार 500 वर्गफुट से ऊपर के रहवासियों को 34322 रुपए व 501 से 1000 वर्गफुट क्षेत्रफल के लिए 51223 रुपए, 1001 से 1500 वर्गफुट क्षेत्रफल के लिए 71 हजार188 रुपए एवं 1501 से 2000 वर्गफुट क्षेत्रफल तक के परिसर में स्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए 88 हजार 875 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : बेटे की हत्या करने वाले पिता ने जेल में लगाई फांसी