5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News For MP Police: Weekly Off आज से शुरू, लेकिन इन नियमों का रखना होगा ध्यान

इसके तहत जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए रोस्टर बनाकर वीकली ऑफ दिया जाएगा। जानें किन नियमों को करना होगा Follow...?

2 min read
Google source verification
mp_police_weekly_off_started_from_today_seventh_of_august_but_follow_these_rules.jpg

Good News for MP Police: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलने शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए रोस्टर बनाकर वीकली ऑफ दिया जाएगा। जानें किन नियमों को करना होगा Follow...?

आज से व्यवस्था लागू

मप्र पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संदर्भ के निर्देश हाल ही में जारी किए थे। कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश 7 अगस्त यानी सोमवार से दिया जाना तय किया गया था। दिनभर की ड्यूटी के बाद 24 घंटे की छुट्टी अब पुलिसकर्मी रात्रि ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे तक छुट्टी पर रहकर बिताएंगे। अगले कार्यदिवस पर सुबह नौ बजे उन्हें अपनी उपस्थिति संबंधित थाने में दर्ज करानी होगी।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna: शिवराज भैया के आदेश इन लाडली बहनों को लौटानी होंगी दो किस्तें, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Weekly Off की अवधि में नहीं जा सकेंगे बाहर

पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ भले ही मिल गया हो, लेकिन इस वीकली ऑफ के दौरान उन्हें उसी जिले या शहर में रहना होगा जहां वे तैनात हैं, छुट्टी उन्हें उसी शहर में रहकर बितानी होगी। वे किसी और जगह नहीं जा सकेंगे।

रोस्टर तैयार

वीकली ऑफ देने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बाकायदा रोस्टर तैयार किया है। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारी वीकली ऑफ के दौरान थाने के प्रभारी रहेंगे। अनुभाग के अंदर आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को वीकली ऑफ दिया जाएगा।

यह नियम भी

थाने में महिला अधिकारी-कर्मचारी की भी वीकली ऑफ में भी उपलब्धता बनी रहे, ताकि महिला आवेदक के आने पर और कानून व्यवस्था की स्थिति में परेशानी न हो। यदि जिले में अति विशिष्ट व्यक्ति का भ्रमण या कानून व्यवस्था की स्थिति संभावित हो तो, वीकली ऑफ में परिवर्तन किया जा सकता है। जिले में अचानक कानून व्यवस्था की स्थिति बनने पर पुलिसकर्मी को वीकली ऑफ से वापस बुलाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:Teachers Recruitment: मेरिट लिस्ट जारी, जल्द ही आपके पास पहुंच सकता है अपॉइन्टमेंट लेटर

पिछली कमलनाथ सरकार ने दिया था वीकली ऑफ

2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ सरकार सत्ता में थी। उन्होंने भी पुलिस के तनाव को कम करने के लिए वीकली ऑफ देना शुरू किया था, लेकिन 15 महीने में ही उनकी सरकार चली गई और उसके बाद से अब तक पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ भी बंद ही थे। आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी, इसके बाद डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को आज रात से वीकली ऑफ मिलेगा।

ये खुशखबरी भी कम नहीं

- वीकली ऑफ के साथ ही शिवराज सरकार की ओर से सालों बाद राज्य पुलिसकर्मियों के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं।

- अब इन्हें एक हजार 635 रुपये का 15 लीटर पेट्रोल भत्ता मिलेगा। अभी तक 18 रुपए प्रतिमाह साइकिल भत्ता मिलता था।

- पुलिसकर्मियों को पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा और नए आवास भी बनाए जाएंगे।

- इस निर्णय से सरकार पर प्रतिवर्ष 203 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा और एक लाख 89 हजार 179 अधिकारियों-कर्मचारियों को लाभ होगा। इस संबंध में जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश, अब इन शहरों पर भारी हैं अगले 21 घंटे, होगी आफत की बारिश- Watch Video