Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल से पहले खुशखबरी, 50 से ज्यादा अफसरों को Promotion, कुछ को सीनियर ग्रेड

good news: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर पेच, राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को क्रमोन्नति, IAS-IPS को प्रमोशन के आदेश भी जल्द

less than 1 minute read
Google source verification
promotions

Good News: राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 50 से ज्यादा अधिकारी डिप्टी से ज्वाइंट और ज्वाइंट से एडिशनल कलेक्टर हो जाएंगे तो कुछ जूनियर से सीनियर, सीनियर से सेलेक्शन और सेलेक्शन से सीनियर ग्रेड पाने लगेंगे। इन्हें यह लाभ एक जनवरी 2025 से मिलने लगेगा। यह निर्णय 27 दिसंबर को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में लिया है।

सूत्रों के मुताबिक प्रमोशन में आरक्षण को लेकर पेच है, इसलिए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पदोन्नति की जगह क्रमोन्नति दी गई। समिति के सामने 97 अधिकारियों की फाइलें रखी थीं। 50 को क्रमोन्नति देने पर सहमति बनी है। 2008 बैच को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड, 2014 बैच को सेलेक्शन ग्रेड और 2019 बैच के अधिकारियों को सीनियर ग्रेड दिए जाने पर सहमति बनी है।

आइएएस-आइपीएस के पदोन्नति आदेश जल्द

मध्य प्रदेश कैडर के 55 आइएएस अधिकारी व 12 आइपीएस अधिकारियों को सरकार ने पिछले सप्ताह पदोन्नत करने का निर्णय लिया था। अगले दो दिन में ये आदेश जारी होने हैं, क्योंकि इन अधिकारियों को दी गई पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से मान्य होनी है।

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा स्टाम्प ड्यूटी चुराता था, गिफ्ट में देता था जमीनें, काली कमाई का काला निवेश

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की काली कमाई का नया खुलासा, शिकंजे में कई IAS अफसर और कारोबारी, IT का नोटिस जारी