scriptग्राहकों को SBI का तोहफा, फ्री में दे रहा 2 लाख रुपए का बीमा, जानिए प्रक्रिया | Good News SBI giving free insurance up to 2 lakhs to customers | Patrika News
भोपाल

ग्राहकों को SBI का तोहफा, फ्री में दे रहा 2 लाख रुपए का बीमा, जानिए प्रक्रिया

दिवाली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों के लिए खुशखबरी…

भोपालOct 02, 2021 / 07:18 pm

Shailendra Sharma

sbi.png

भोपाल. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दिवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को दो लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि इस स्कीम का फायदा केवल उन कस्टमर्स को मिलेगा जिनका बैंक में जन धन खाता और रुपे डेबिट कार्ड है। जिन खाताधारकों के बैंक में जनधन खाते व रुपे डेबिट कार्ड हैं उन्हें 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। ग्राहकों को इस स्कीम का फायदा 31 मार्च 2022 तक दिया जाएगा।

 

क्या है जनधन खाता ?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 मे प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरु की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन का लाभ दिया जाता है। जनधन खाता खुलवाने लोगों को बैंक की तरफ से एसबीआई रुपे जनधन कार्ड दिया जाता है। इसी कार्ड पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है। रुपे कार्ड की मदद से खाते से पैसे भी निकाले जा सकते हैं और खरीदारी की जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें- ससुराल जाने की जिद पर अड़ी पत्नी, बोली- कच्चे मकान में रह लूंगी..पर घर टूटने नहीं दूंगी

 

ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
– नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाएं।
– बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा, उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।
– एसबीआई की स्कीम का फायदा 31 मार्च 2022 तक दिया जाएगा।
– इसमें बेसिक सेविंग अकाउंट (Savings Account) को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है।
– 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी।
– 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।

देखें वीडियो- जमीन से 100 फीट नीचे गुफा में है भगवान नरसिंह का ये अद्भुत मंदिर

https://youtu.be/jw1qPnal_6Y

Home / Bhopal / ग्राहकों को SBI का तोहफा, फ्री में दे रहा 2 लाख रुपए का बीमा, जानिए प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो