
ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने एक्शन में आई सरकार ने बनाई टास्क फोर्स
भोपाल. ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है, इसे रोकने के लिए सरकार ने सात सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो ऑनलाइन गैम्बलिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित वरिष्ठ सचिव समिति की बैठक की अनुशंसा के अनुसार प्रदेश में ऑनलाइन गैम्बलिंग की रोकथाम के लिए विभिन्न न्यायिक दृष्टान्तों, वैधानिक स्थितियों एवं तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव गृह विभाग रहेंगे व प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग, संचालक लोक अभियोजन मप्र, अति. पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अति. पुलिस महानिदेशक मप्र भवन, प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन और गृह विभाग के सचिव सदस्य रहेंगे।
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गैंबलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसके चलते रुपए हारने के कारण आत्महत्या के भी कई मामले सामने आ चुके हैं, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सनतकुमार नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन गैंबलिंग में साढ़े 8 लाख रुपए गवाएं थे, ये पैसे उन्होंने अपने नाना के चोरी किए थे, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, प्रदेश में फ्री फायर गेम की लत के चलते भी कई बच्चों ने सुसाइड कर लिया है, प्रदेश में पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गैम्स को रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है, इस संबंध में कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने भी ऑनलाइन गैंबलिंग को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, तभी से सरकार इसे रोकने के लिए एक्शन में आ गई थी, अब इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर लिया है।
Updated on:
24 Dec 2022 02:39 pm
Published on:
16 Dec 2022 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
