19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने एक्शन में आई सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है.

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने एक्शन में आई सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने एक्शन में आई सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

भोपाल. ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है, इसे रोकने के लिए सरकार ने सात सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो ऑनलाइन गैम्बलिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित वरिष्ठ सचिव समिति की बैठक की अनुशंसा के अनुसार प्रदेश में ऑनलाइन गैम्बलिंग की रोकथाम के लिए विभिन्न न्यायिक दृष्टान्तों, वैधानिक स्थितियों एवं तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव गृह विभाग रहेंगे व प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग, संचालक लोक अभियोजन मप्र, अति. पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अति. पुलिस महानिदेशक मप्र भवन, प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन और गृह विभाग के सचिव सदस्य रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भगवा रंग पर स्वरा भास्कर ने नेताओं को घेरा- बोली दी बड़ी बात

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गैंबलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसके चलते रुपए हारने के कारण आत्महत्या के भी कई मामले सामने आ चुके हैं, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सनतकुमार नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन गैंबलिंग में साढ़े 8 लाख रुपए गवाएं थे, ये पैसे उन्होंने अपने नाना के चोरी किए थे, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, प्रदेश में फ्री फायर गेम की लत के चलते भी कई बच्चों ने सुसाइड कर लिया है, प्रदेश में पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गैम्स को रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है, इस संबंध में कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने भी ऑनलाइन गैंबलिंग को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, तभी से सरकार इसे रोकने के लिए एक्शन में आ गई थी, अब इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर लिया है।

यह भी पढ़ें : तोड़फोड़ कर होटल मालिक को दी जान से मारने की धमकी, युवती ने मंत्री को बताया था रेपिस्ट