
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग में तैनात शासकीय शिक्षकों को प्रमोशन देने के साथ ही उन्हें जरूरत अनुसार आसपास के क्षेत्र में ट्रांसफर दिया जा रहा है, जिसमें प्राचार्य से लेकर शिक्षकों तक के नाम शामिल हैं, अच्छा काम करने वाले प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी भी बनाया गया है और कई स्थानों पर सहायक संचालकों को प्राचार्य भी बनाया गया है।
प्रदेश में प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल में सेवाएं दे रहे शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य आदि को प्रमोशन दिया जा रहा है, जिनकी प्रमोशन लिस्ट भी एक के बाद एक जारी हो रही है, आदेश की कॉपी संबंधित जिले के अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर की जा रही है, जिन शिक्षकों का नाम प्रमोशन लिस्ट में आया था, उनका प्रमोशन करते हुए जहां जरूरत है वहां उन्हें ट्रांसफर किया जा रहा है। ताकि वर्तमान सत्र में बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, हमारे पास जो लिस्ट आई है, हम उन्हें शेयर कर रहे हैं, आप इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एजुकेशन पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं।
Published on:
27 Jul 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
