19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 साल नौकरी कर चुके सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान, बढ़ जाएगी सैलरी

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अगर आप 34 साल की नौकरी कर चुके हैं, तो आपको चौथा समयमान वेतनमान मिलेगा। जिससे आप की सैलरी बढ़ जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
salary.jpg

राज्य शासन में 35 साल की सेवा करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों को चुनावी वर्ष में यह किसी सौगात से कम नहीं है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे शासकीय सेवक, जिन्हें शासकीय सेवा में सीधी भर्ती से नियुक्ति की तिथि से तीन पदोन्नति / क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान का ही लाभ प्राप्त हुआ है, उन्हें 1 जुलाई 2023 या इसके बाद की तिथि से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर चतुर्थ समयमान वेतनमान की पात्रता होगी।

सेवाकाल की गणना: शासकीय सेवक को चतुर्थ समयमान वेतनमान के लिये सेवा अवधि की गणना, प्रतियोगी/चयन परीक्षा के माध्यम से राज्य शासन के अंतर्गत किसी सीधी भर्ती के पद पर प्रथम बार किए गए कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से होगी। उच्चतर वेतनमान का लाभ प्राप्त करने के लिए शासकीय सेवक को उन अर्हताओं को पूरा करना आवश्यक होगा जो कि विभागीय सेवा भर्ती नियमों के अनुसार पदोन्नति के लिए निर्धारित है।

इनके लिए कैबिनेट से अनुमति जरूरी

राज्य शासन के ऐसे संवर्ग के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिन्हें विशिष्ट योजना के अंतर्गत समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त है, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मंत्रि-परिषद से पृथक से आदेश प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।


50 हजार कर्मचारियों को लाभशासन के इस निर्णय से अभी करीब 50 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। आने वाले समय में दो लाख से ज्यादा कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे। इन्हें 4 हजार से 12 हजार तक का फायदा हर माह होगा। सेवानिवृत्त होने के बाद में पेंशन में भी लाभ मिलेगा।