25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की किसानों को सौगात : फसल नुकसान की राहत राशि जारी, इन जिलों को होगा फायदा

किसानों के खाते में सरकार द्वारा इस राशि का सीधा खाते में भुगतान किया जाएगा। किसानों को इसकी पहली किश्त दी जा चुकी है, वहीं दूसरी किश्त की 33 फीसदी राशि अब दी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

सरकार की किसानों को सौगात : फसल नुकसान की राहत राशि जारी, इन जिलों को होगा फायदा

भोपाल/ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार होली से पहले किसानों को बडी सौगात दे रही है। सरकार ने 2020-21 में कीटव्याधि से खरीफ फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1128 करोड़ 88 लाख रुपए राशि स्वीकृत कर दी है। ये राशि प्रदेश के 18 अधिक प्रभावित जिलों के किसानों को भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।

पढ़ें ये खास खबर- फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, अब तक अलर्ट नहीं हुआ प्रशासन


इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

वित्त विभाग द्वारा जारी आदे के मुताबिक, स्वीकृत राशि प्रभावित किसानों के खातों में सीधे तौर पर ट्रांसफर की जाएगी। नुकसान की भरपाई हेतु स्वीकृत राशि की पहली किस्त कुछ दिनों पहले किसीनों को दी जा चुकी है। वहीं, दूसरी किस्त की 33 फीसदी राशि अब दी जा रही है। इस राशि का लाभ प्रदेश के बैतूल, भोपाल, दमोह, देवास, धार, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, खरगोन, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सागर, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, आलीराजपुर और आगर-मालवा जिले के किसानों को होगा।

पढ़ें ये खास खबर- बारिश और ओलावृष्टि से मध्य प्रदेश में कई जगह फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

किसान अब 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फसल ऋण

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के किसानों को एक और राहत भी दी गई है। अब किसान 30 अप्रैल तक फसल ऋण जमा कर सकेंगे। शिवराज सरकार ने अब इसके जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी है। इससे पहले राज्य सरकार की तरफ से ऋण की वसूली 31 मार्च तक की जानी थी, जिसके तहत बैंकों ने किसानों को 28 मार्च तक कर्ज चुकाने का अल्टीमेटम दे दिया था।

CM शिवराज का अजीब आदेश : 23 मार्च को दो बार पूरे राज्य में बजेगा सायरन- VIDEO