
सरकारी अस्पतालों का समय बदला अब 3 घंटे ज्यादा मिलेगी सेवा
भोपाल@जीतेंद्र चौरसिया की रिपोर्ट...
स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के चलते मध्यप्रदेश की सरकार ने कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के मिलने का समय (DOCTORS DUTY TIME) बदलने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुली रहेगी, जिसमें डॉक्टरों को रहना अनिवार्य होगा। इससे पहले अभी तक सुबह 9 से 1 बजे तक ओपीडी रहती थी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM KAMAL NATH) ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेषज्ञों की सीधी भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य लोगों का अधिकार हो, इसके लिए 'राइट टू हेल्थ' की दिशा में विचार किया जाये। यह बातें मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान कहीं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहे।
यहां मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मरीजों की विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकारी अस्पतालों (GOVERNMENT HOSPITAL) में डॉक्टरों के उपलब्ध रहने का समय पूर्वान्ह 9 से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित किया जाना चाहिए।
उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में निजी भागीदारी में डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक कॉर्पोरेट-सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड लाने की दिशा में विशेष प्रयास करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांकों के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए लक्ष्य और समय आधारित रणनीति बनायी जाये।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल कर परिणाम आधारित योजनाएं बनायें। मुख्यमंत्री ने निजी नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कमल नाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि डॉक्टर्स अस्पतालों में समय पर उपलब्ध (DOCTORS DUTY TIME) हों और विशेषज्ञों की सेवाएं मरीजों को मिले।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ मध्यप्रदेश के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का हर स्तर पर उन्नयन कर उन्हें बेहतर बनाया जाये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एमडी पीएस वेब सर्विस का शुभारंभ किया।
बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल, सचिव राजीव दुबे एवं स्वास्थ्य आयुक्त नीतेश व्यास उपस्थित रहे।
Published on:
31 May 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
