30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफिया पर एक्शन में सरकार, 6 महीने में 3839 एकड़ छुड़ाई

------------------------------ अवैध कब्जे-अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई, दो हजार से ज्यादा अवैध कब्जे ध्वस्त-----------------------------

2 min read
Google source verification
Land mafia

Land mafia

jitendra.chourasiya@भोपाल। भूमाफिया के खिलाफ प्रदेश सरकार ने मोर्चा खोल रखा है। बीते छह महीने में प्रदेश में दो हजार से ज्यादा अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए गए हैं, जबकि 3839 एकड़ से ज्यादा जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई गई है। शिवराज सरकार ने इन छह महीनों में तीन सौ करोड़ से ज्यादा की अवैध जमीन को भूमाफिया के चंगुल से छुड़ाया है। खास तौर पर भोपाल-इंदौर सहित बड़े शहरों में अवैध कब्जे व अतिक्रमण पर एक्शन लिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में प्राथमिकता से इस मुहिम को चलाने के लिए कहा है।
-------------------
शिवराज के तेवर सख्त-
बीते सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वापस माफिया पर एक्शन के आदेश कलेक्टर-कमिश्नर को दिए हैं। इसके तहत भूमाफिया के खिलाफ भी एक्शन बढऩा है। इसके तहत नए सिरे से भूमाफिया को चिन्हित करके सूचियां बनाना तय किया गया है।
----------------------
यूं माफिया से छुड़ाई जमीन-
- 1360.57 एकड़ पुलिस ने मुक्त कराई
- 719.49 एकड़ राजस्व ने मुक्त कराई
- 1760.18 एकड़ पुलिस-राजस्व ने संयुक्त
- 3839.69 एकड़ कुल प्रदेश में मुक्त कराई
-----------------------
यूं भूमाफिया के खिलाफ अपराध दर्ज-
- 273 प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए
- 275 प्रकरण राजस्व ने दर्ज कराए
- 97 प्रकरण नगरीय निकायों ने दर्ज कराए
- 479 प्रकरण इनके संयुक्त दर्ज हुए
- 1034 प्रकरण कुल दर्ज किए प्रदेश में
-----------------------
अवैध अतिक्रमण वालों के खिलाफ केस दर्ज-
- 108 केस अवैध कब्जा व गुंडागर्दी के पुलिस ने दर्ज किए
- 1277 केस अवैध कब्जा व गुंडागर्दी के राजस्व ने दर्ज किए
- 277 केस अवैध कब्जे व गुंडागर्दी के पुलिस-राजस्व के संयुक्त
- 1712 केस प्रदेश में अवैध कब्जे व गुंडागर्दी के दर्ज किए
------------------------------------
इतने अवैध अतिक्रमण तोड़े गए-
- 370 पुलिस ने तुड़वाएं
- 382 राजस्व ने तुड़वाएं
- 1650 संयुक्त रूप से तोड़े
- 2402 कुल तोड़े गए प्रदेश में
---------------------------
भूमाफिया के खिलाफ प्रमुख एक्शन ऐसे
- उज्जैन में 2 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बनी 213 दुकानें तोड़ 107 करोड़ की जमीन मुक्त कराई।
- शहडोल में 52 प्रकरणो में 45.27 करोड की सरकारी जमीन माफिया से मुक्त कराई गई।
- सतना-चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर के पास 8 करोड़ की 3.44 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई।
- देवास में भूमाफिया के अवैध कब्जे से 01 मकान व 02 बाडे कीमती 07 करोड मुक्त कराया गया।
- सिवनी में शासकीय भूमि पर मैरिज गार्डन को तोड कर 02 करोड 47 लाख की जमीन मुक्त कराई।
- सिंगरौली में 05.51 एकड सरकारी भूमि 04 करोड 27 लाख कीमत की मुक्त कराई गई।
---------------------------------------