18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल जाएंगे देशभर के मोबाइल नंबर ! यहां क्लिक कर जानिएं अपना नया नंबर

दो दशकों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे भारतीय नागरिकों का मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। देश की सभी मोबाइल कंपनियां 13 अंकों का नया नंबर आपको....।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 21, 2018

government, 11 digit, 11 digit mobile number, phone   number in india


भोपाल। दो दशकों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे भारतीय नागरिकों का मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। देश की सभी मोबाइल कंपनियां 13 अंकों का नया नंबर आपको जारी करेगी। 1 जुलाई 2018 से इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा।

पिछले एक साल पहले भी भारत सरकार ने देशभर में बढ़ते उपभोक्ताओं को देखते हुए 10 अंकों की सीरिज खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद 11 डिजीट का मोबाइल करने पर चर्चा की गई थी। लेकिन, मीडिया संचार विभाग ने अब 13 अंकों का मोबाइल नंबर करने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।

कितने अंकों का होगा यह असमंजस
-13 अंकों का मोबाइल नंबर करने की बात सामने आ रही है। यदि +91 के साथ 10 अंकों का मोबाइल नंबर तो पहले से ही है, ऐसे में 1 अंक और जोड़कर 13 अंकों का किया जा सकता है। यदि 10 अंकों से 13 अंक करने पर यदि तीन अंक जोड़े जाते हैं तो +91 के साथ यह मोबाइल नंबर 15 अंकों का हो सकता है।


MP में कितने मोबाइल उपभोक्ता
केंद्रीय संचार मंत्रालय ने मध्यप्रदेश समेत सभी राज्यों में इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। 1 जुलाई 2018 से मध्यप्रदेश के कुल 6 करोड़ 24 लाख 59 हजार 204 से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर बदल जाएंगे।

देखें ट्राई ने जारी किए ताजा आंकड़े

अधिकृत सूत्रों के अनुसार हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में इस संबध में निर्णय लिया गया है। 10 अंकों के लेवल में अब नए मोबाइल नंबरों की गुंजाइश नहीं बची है। इसलिए 10 से अधिक अंकों की सीरिज शुरू की जाएगी। बाद में सभी मोबाइल नंबरों को 13 अंकों का कर दिया जाए।


देश की आबादी के बराबर होंगे मोबाइल उपभोक्ता
केंद्र सरकार के अनुसार 2016 के आंकड़ों के मुताबिक 125 करोड़ की आबादी वाले देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 103 करोड़ के पार निकल गई थी। इसके साथ ही 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन भी थे। इंटरनेट कनेक्शन लेने वालों की संख्या भी 50 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान था। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार मई 2016 में उपभोक्ताओं की संख्या 105.80 करोड़ हो गई थी।


और बढ़े उपभोक्ता
-अब 2016 से 2018 तक के ताजा आंकड़ों में यह संख्या बेतहाशा बढ़ गई है।
-पिछले कुछ माह पहले जीओ कंपनी ने भी लाखों की संख्या में फ्री कनेक्शन देकर कई उपभोक्ताओं को जोड़ा था।

तो 11 नंबरों की होगी सीरिज
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 1 जुलाई 2018 से हर भारतीय का मोबाइल नंबर 13 डिजीट का होना बताया जा रहा है।
-10 डिजीट का मोबाइल नंबर वर्तमान में है।
-इस मोबाइल में +91 भी जोड़ दें तो 12 अंक का मोबाइल नंबर फिलहाल है।
-इसके बाद एक डिजीट और बढ़ाकर इसे 13 अंकों का किया जा सकेगा।
-यह तय नहीं है कि यह एक अंक मोबाइल के शुरुआत में जोड़ा जाएगा या अंत में।


एक माह में ही बढ़ गए 7 लाख उपभोक्ता
-मध्यप्रदेश में सेलफोन उपयोग करने वाले लोगं की संख्या पिछले माह 6 लाख 89 हजार से अधिक हो गई।
-सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2017 में देश के मेट्रो को छोड़कर सभी राज्यों में सबसे ज्यादा संख्या मप्र में बढ़ी
-मप्र सर्किल में छत्तीसगढ़ भी आता है। इसमें पांच करोड़ 71 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं।
-देश के 9 राज्यों में मप्र में उपभोक्ता संख्या वृद्धि 1.22 फीसदी बढ़ी है।


बीएसएनएल के 38 लाख ग्राहक
मप्र सर्किल के प्रधान महाप्रबंधक संदीप सावरकर के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीएसएनएल के 38 लाख ग्राहक हैं। इस वित्तीय वर्ष में 12 लाख और ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य है।

पिछले साल के आंकड़े
मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ता
भारती 13167350
रिलायंस 10880742
वोडाफोन 6915435
टाटा 5105712
आइडिया 21824953
एयरसेल 20694
बीएसएनएल 4544318

कुल 6,24,59,204


मध्यप्रदेश में लैंडलाइन उपभोक्ता
बीएसएनएल 724367
भारती 270875
रिलायंस 19725
टाटा 16422
वोडाफोन 390

कुल 10,31,779