भोपालPublished: Aug 22, 2021 05:37:33 pm
Faiz Mubarak
सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कई लोग कोरोना वैक्सीनके दूसरे डोज को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हें ये डोज लगाने के लिए अब महा अभियान का सहारा लिया जाएगा।
भोपाल. मध्य प्रदेश में जहां फिलहाल कोरोना की रफ्तार काबू में है, वहीं सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कई लोग कोरोना वैक्सीनके दूसरे डोज को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हें ये डोज लगाने के लिए अब महा अभियान का सहारा लिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार, वैक्सीनशन अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर, कमिश्नर और क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी से इस संबंध में चर्चा कर ली गई है। 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंपेन चलाया जाएगा।