7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लेड हमले में महिला को आए 118 टांके, सरकार ने लिया सख्त एक्शन, बदमाशों के घर चला बुल्डोजर

महिला अपराध से जुड़े मामलों पर सख्त एक्शन। आरोपी बादशाह बेग के खिलाफ होगी रासुका के तहत कारर्वाई। बदमाशों के अवैध निर्माणों पर चला मामा का बुल्डोजर।

3 min read
Google source verification
News

ब्लेड हमले में महिला को आए 118 टांके, सरकार ने लिया सख्त एक्शन, बदमाशों के घर चला बुल्डोजर,ब्लेड हमले में महिला को आए 118 टांके, सरकार ने लिया सख्त एक्शन, बदमाशों के घर चला बुल्डोजर,ब्लेड हमले में महिला को आए 118 टांके, सरकार ने लिया सख्त एक्शन, बदमाशों के घर चला बुल्डोजर

भोपाल. बीते गुरुवार को मनचलों द्वारा किए गए ब्लेड से हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं सीमा सोलंकी से मिलने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रविवार सुबह 8 बजे पीड़िता से मिलने शिवाजी नगर स्थित उसके घर पहुंचे थे। यहां सीएम ने न सिर्फ पीड़िता और उसके परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए खुद उस परिवार के साथ होने का आश्वासन दिया था। साथ ही, पीड़िता को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा भी की थी। इस दौरान सीएम ने आरोपियों के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की भी बात कही थी। बता दें कि, इसके बाद रविवार शाम को ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस और नगर निगम अमले की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।


इसी मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश में अब महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दोषी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीमा सोलंकी पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, इससे पहले रविवार शाम को ही, सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों के अवैध निर्माणों पर बुल्डोज भी चला दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ब्लेड से हमले में महिला को आए 118 टांके, पीड़िता के घर मिलने पहुंचे शिवराज, बोले- छोड़ूंगा नहीं


पीड़ित परिवार से मिलने घर पहुंचे थे शिवराज

रविवार की सुबह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीमा को आश्वासन देते हुए उसका मुफ्त इलाज राज्य शासन की सहायता से कराने का वादा किया। साथ ही, उसके साहस की भी सराहना की। सीएम ने कहा कि, जिस हिम्मत के साथ सीमा ने बदमाशों का मुकाबला किया, वो दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरक है। उनके बेटे और बेटी पढ़ते हैं। इनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


अधिकारियों से ली बैठक

इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त गुलशन बामरा और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को अपने निवास पर बुलाकर बैठक की। इसमें प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, OSD योगेश चौधरी, कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव वाले इलाके में खपाने यहां हरिणायाणा से लाई गई थी गांजे की खेप, एन वक्त पर पहुंच गई पुलिस


इसलिए बदमाशों ने किया था सीमा पर ब्लेड से हमला

आपको बता दें कि, ब्लेड अटैक विक्टिम सीमा सोलंकी शहर के शिवाजी नगर की रहने वाली हैं। सीटी बजाने और भद्दे कमेंट्स का विरोध करने पर मनचले बदमाशों ने उनके चेहरे पर ब्लेड से हमला किया था। इस हमले से महिला के चेहरे पर 118 टांके आए हैं। साथ ही, उनकी एक आंख बुरी तरह जख्मी हुई है। पुलिस ने तीनों हमलावरों को शनिवार देर रात को ही गिरफ्तार कर लिया था।


हुलिया बनवाकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने शनिवार देर रात ही मामले के मुख्य आरोपी बादशाह बेग (38) और उसके साथी अजय उर्फ बिट्‌टी सिबदे (18) को पकड़ लिया। दोनों रोशनपुरा झुग्गी के रहने वाले हैं। तीसरे आरोपी निखिल को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। धरपकड़ के लिए 5 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर आरोपियों का हुलिया (स्कैच आर्ट) तैयार किया और इसके आधार पर जांच शुरू की। चश्मदीदों, CCTV फुटेज और साइबर टीम की मदद से आरोपियों की शिनाख्त हुई।