scriptदो गुनी सामजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र समारोह पूर्वक देगी सरकार | Government will give approval letter of pension | Patrika News

दो गुनी सामजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र समारोह पूर्वक देगी सरकार

locationभोपालPublished: Mar 06, 2019 08:24:19 am

– आज से होंगे कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों को लिखा पत्र

Pension scheme for laborers, those under age 40 will get benefit

मजदूरों के लिए पेंशन योजना, 40 वर्ष से कम आयु वालों को मिलेगा लाभ

भोपाल। प्रदेश के गरीब, बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों इत्यादि को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को राज्य सरकार ने दोगुना कर दिया है। सरकार इन्हें समारोह पूर्वक स्वीकृति पत्र देगी। कार्यक्रम की शुरूआत ६ मार्च से होगी। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में विधायकों को पत्र भी लिखा है।
विधायकों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही वचन पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन दोगुना किए जाने का वादा किया था। इसे ३०० रुपए से बढ़ाकर ६०० रुपए किया गया है। बढ़ी हुई पेंशन सभी हितग्राहियों को मिल सके, इसके लिए ६, ७ एवं ८ मार्च को प्रत्येक विकासखण्ड स्तर मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक रूप से स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया है कि वे कलेक्टरों के साथ सामंजस्य बनाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को कार्यक्रम में शामिल करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राही को इसका लाभ मिल सके। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद हितग्राही बढ़ी हुई पेंशन के हकदार हो जाएंगे। बढ़ी हुई पेंशन अगले माह से मिलना शुरू हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो