19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेंगी ये सारी सरकारी सुविधाएं

दरअसल अब तक कम वेतन से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में अब हर माह बढ़ी हुई सैलेरी जमा होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
anganwadi_big_news_for_anganwadi_karyakarta_mp.jpg

भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सरकार ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। दरअसल अब तक कम वेतन से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में अब हर माह बढ़ी हुई सैलेरी जमा होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कर दी है।

अब मिलेगा इतना वेतन
जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलेरी 10 हजार थी, उन्हें अब 13000 रुपए सैलेरी दी जाएगी। वहीं आंगनवाड़ी सहायिकाओं का वेतन भी 5000 रुपए से बढ़ाकर 6500 कर दिया है। आपको बताते चलें कि 2005 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को केवल 500 रुपए महीना सैलेरी मिलती थी। जो 2008-09 में बढ़ाकर 1500 रुपए की गई। इसके बाद 2010 में इनका वेतन 1500 रुपए से बढ़ाकर सीधे 10,000 किया गया था।

आपको बता दें कि सीएक शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के भेल मैदान में यह ऐलान किया है। वेतन बढ़ाने के साथ ही सीएम ने यह भी घोषणा की कि रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सवा लाख रुपए राशि भी दी जाएगी। जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 100000 रुपए की राशि दी जाएगी।

पदोन्नति में आरक्षण के साथ ही दुर्घटना बीमा भी
सैलेरी बढ़ाने के साथ ही सीएम ने उनके प्रमोशन को लेकर भी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया कि आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5,00,000 रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा।