
भोपाल. देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही ऐसे कई प्रकरण सामने आ रहे हैं जिससे यह साफ होता है कि जनस्वास्थ्य के प्रति लोग जरा भी गंभीर नहीं हैं. शहर में पेयजल सप्लायर से लेकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा लापरवाही कर आम नागरिकों को जहर परोसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला बावडिय़ा इलाके का है. यहां के रोहित नगर में एक सब्जी विक्रेता नाले के पानी में सब्जी धोते नजर आया है। एक जागरुक नागरिक ने सब्जी वाले की इस हरकत का वीडियो बना लिया जोकि वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग परेशान हो उठे हैं. खासतौर पर इलाके की महिलाएं उस सब्जी विक्रेता की तलाश करने में जुटी हुई हैं जिसने यह हरकत की है.
वायरल हुए वीडियो में बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की गलत हरकत पूरी तरह स्पष्ट नजर आ रही है. वीडिया में सब्जी विक्रेता का ठेला भी दिखाई दे रहा है. ठेले के पीछे गंदा नाला बहता दिख रहा है और बुजुर्ग सब्जी विक्रेता ठेले के पीछे के इस गंदे पानी में पत्तेदार सब्जियों की गड्डी डुबोकर धोते दिख रहा है। पास ही में बैठा एक युवक लकड़ी से पानी को हिला रहा है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सब्जी विक्रेता ने नाले के गंदे पानी में सारी गड्डियां धोने के बाद बेचने के लिए एक पॉलीथिन में रख ली। गौरतलब है कि सब्जी विक्रेताओं के साथ ही पानी विक्रेता भी लोगों की सेहत से खुल्लमखुल्ला खिलवाड़ कर रहे हैं. ये लोग गंदा पानी बेच रहे हैं और ऐसे लोगों की गलत हरकते भी मोबाइल में कैद हो चुकी हैं.
रविवार को भी कुछ लोग कोलार इलाके में फूटी पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई के प्लास्टिक के कंटेनर भरते दिखे थे। इस हरकत को भी कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया था और इसका वीडियो भी वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद संबंधितों पर केस दर्ज कर लिया गया है.
Published on:
07 Dec 2021 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
