
घोड़ा या गाड़ी नहीं बुलडोजर के पंजे पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों के उड़े होश, Video
शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। अपने लिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए अकसर लोग अपनी शादी में कुछ न कुछ अलग हटकर करते नजर आते रहते हैं। ऐसा की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी दुल्हनिया लेने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा घोड़े या किसी गाड़ी पर नहीं, बल्कि बुल्डोजर के पंजे पर सवार होकर दुल्हन के घर एंट्री ले रहा है। इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है।
सोशल मीडिया के इस दौर में हमारे सामने ऐसे कई वीडियोज सामने आते हैं, जो अपने आप में इतने अलग होते हैं, जिन्हें हम अपने संपर्क वाले लोगों को शेयर करे बिना नहीं रहते। ऐसे ही वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। शादियों से जुड़े भी कई फनी वीडियोज भी अबतक आपने देखे होंगे। इनमें कई बार देखने में आया है कि दूल्हें के बजाए दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची है, दूल्हे या दुल्हन या किसी बाराती के डांस के वीडियो आपमें से अकसर लोग देख चुके होंगे। लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने लाए हैं, वो पिछले सभी वीडियोज से बेहद जुदा है। वीडियो में एक दूल्हा जेसीबी के पंजे पर सवार होकर धमाकेदार एंट्री लेता दिखाई दे रहा है।
वायरल हो रही दूल्हे की अनोखी एंट्री
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा जेसीबी के पंजे पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पर एंट्री लेता है। दूल्हा की इस अनोखी एंट्री को देख शादी समारोह में मौजूद अन्य मेहमान हैरान रह गए। वहीं समारोह में शामिल कुछ लोगों ने दूल्हे की इस अनोखी एंट्री को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि, अबतक ये खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर ये वीडियो कहां का है, लेकिन मध्य प्रदेश में ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
Published on:
29 Jan 2024 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
