
भोपाल. 16 मई से पहली बार देशभर में जीएसटी नंबरों की जांच शुरू हो जाएगी, दो माह तक चलने वाली इस जांच में जितने भी जीएसटी नंबर फर्जी या गड़बड़ वाले मिलेंगे, उन्हें रद्द कर दिए जाएंगे, ताकि कोई भी ऐसे फर्जी नंबरों के आधार पर व्यापार नहीं कर सकें, दरअसल गुजरात में फर्जी जीएसटी नंबर से फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
आपको बतादें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में 16 मई से 15 जुलाई तक करीब दो माह तक जीएसटी नंबरों की जांच होगी, इस जांच में जो फर्जी जीएसटी नंबर पाए जाएंगे, उन्हें सीधे रद्द कर दिया जाएगा। इस मामले में केंद्र द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा, वहां से पहले ही सभी राज्यों को संदिग्ध जीएसटी नंबरों की लिस्ट भेज दी जाएगी।
6 साल में पहली बार होंगे जीएसटी नंबर चेक
देशभर में जीएसटी प्राणाली लागू हुए करीब 6 साल से अधिक समय हो गया है, अभी तक इन नंबरों की जांच को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया, यही कारण है कि गुजरात में हजारों फर्जी जीएसटी नंबर पकड़ाए गए हैं, जिसमें आम लोगों के आधार, पैनकार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी जीएसटी नंबर लेकर इनपुट टैक्स क्रैडिट का फर्जीवाड़ा किया जा रहा था, फर्जी जीएसटी नंबर की पोल खुलने के बाद केेंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी नंबरों की जांच करने का फैसला लिया गया।
आप भी रहें सावधान
जिन लोगों द्वारा अपने आधार, पैन कार्ड आदि जरूरी दस्तावेज किसी परिचित या अन्य लोगों को आसानी से दे दिए जाते हैं, वे सावधान हो जाएं, अगर आपके द्वारा दी गई आईडी पर आप व्यापार नहीं कर रहे हैं उस जीएसटी नंबर का अन्य कोई उपयोग कर रहा है, तो आप पर भी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ये अभियान देशभर में चलाया जाएगा। ताकि गलत तरीके से जीएसटी नंबर लेने वालों पर नकेल कसी जा सके।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर को GSTIN नंबर या जीएसटी नंबर कहते हैं। यह 15 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। इन 15 अंकों में आपका पैन नंबर भी शामिल रहता है। इसी नंबर की मदद से आप जीएसटी संबंधी टैक्स भुगतान करते हैं और रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। टैक्स विभाग जीएसटी नंबर के आधार पर ही आपके बिजनेस और टैक्स भुगतान संबंधी चीजों का आकलन और निगरानी करता है।
ये रहेगा खास
-16 मई से 15 जुलाई तक होगी जीएसटी नंबर की जांच।
-गड़बड़ या फर्जी नंबरों को तुरंत किया जाएगा रद्द।
-जिन लोगों द्वारा आधार और पैन नंबर दिए गए हैं, उन पर भी होगी कार्रवाई।
-जिनकी गड़बड़ पाई जाएगी, उनसे रिकवरी बैंक खाते और संपत्ति से की जाएगी।
Updated on:
07 May 2023 03:37 pm
Published on:
07 May 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
