19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST raid: रोलिंग मिल में अचानक पड़ा छापा, 5 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, खुले बड़े राज….

GST raid: राजधानी में गोविंदपुरा स्थित रोलिंग मिल पर सेन्ट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने छापा (Central GST raid) मारकर 5 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर की है। विभाग ने संबंधित मिलर्स का रजिस्ट्रेशन अभी निलंबित किया है। यदि एक सप्ताह के भीतर टैक्स जमा नहीं किया तो मिलर्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
GST raid

GST raid

जांच में सामने आया कि लंबे समय से बिना जीएसटी के भुगतान करके माल बाहर भेजा जा रहा था। सेन्ट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त सीपी गोयल के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में सामने आया कि रोलिंग मिल के संचालक द्वारा कई महीनों से रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहा था जबकि मिल में उत्पादन चालू था और बिना बिल के माल की सप्लाई की जा रही थी। अधिकारियों ने जांच करने के बाद सभी दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

संबंधित मिलर्स का पिछले पांच साल का रिटर्न भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रोलिंग मिल में लोहे से संबंधित (सरिया) काम होता है। इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। मिलर्स द्वारा माल की सप्लाई लोकल के अलावा आसपास के जिलों में भी की जाती है। विभाग की ओर से अधिकारिक जानकारी में बताया कि मिलर्स की फैक्ट्री से जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है और पिछले पांच साल के रिटर्न को भी देखा जा रहा है। स्क्रूटनी कम्पलीट होने के बाद ही सही टैक्स चोरी सामने आएगी।