29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी राहुल-कभी प्रियंका अब पीएम मोदी ने किया ‘गारंटी’ शब्द का यूज, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मप्र में चुनावी माहौल जोरों पर है। इस बीच यहां पक्ष-विपक्ष चुनावी वादों और बातों के साथ ही नहीं बल्कि नई राजनीतिक शब्दावली के साथ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र की राजनीति में फिलहाल सबसे पॉप्यूलर वर्ड हो चला है 'गारंटी।'

2 min read
Google source verification
narottam_mishra_told_the_meaning_of_guarantee_word_use_in_mp_politics_in_these_days.jpg

भोपाल। मप्र में चुनावी माहौल जोरों पर है। इस बीच यहां पक्ष-विपक्ष चुनावी वादों और बातों के साथ ही नहीं बल्कि नई राजनीतिक शब्दावली के साथ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र की राजनीति में फिलहाल सबसे पॉप्यूलर वर्ड हो चला है 'गारंटी।' कांग्रेस आने वाले चुनावों को लेकर जनता को गारंटी दे रही है, वहीं प्रधानमंत्री ने भी अपने मध्यप्रदेश दौरे में 'मोदी की गारंटी' दी है। बुधवार सुबह जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस नए शब्द गारंटी की बात की गई तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

दरअसल पिछले दिनों जबलपुर पहुचीं प्रियंका गांधी ने जनता को कांग्रेस की तरफ से गारंटी दी थी। हालांकि ये गारंटी उन्हीं चुनावी वादों की थी, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पहले भी कर चुके थे। कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता भी लगातार इन्हें 'वचन' और 'गारंटी' कहते आए हैं। कमलनाथ पहले ये भी कह चुके हैं कि कांग्रेस का 'घोषणा पत्र' नहीं 'वचन पत्र' होगा और वो जो वचन देंगे, उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। इसी क्रम में 12 जून को प्रियंका गांधी ने मंच से मध्यप्रदेशवासियों को गारंटी दी कि यहां पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी, गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। 100 यूनिट बिजली सबके लिए माफ होगी और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ होगा। प्रियंका ने कहा कि ये वो गारंटी है जिसे, कांग्रेस 100 प्रतिशत लागू करेगी और ये मेरा वादा है आप सबसे।

पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही दी 'गारंटी'
आपको बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी भोपाल में थे। यहां उन्होंने भी अपनी तरफ से गारंटी दी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'अगर उनकी घोटालों की गारंटी है तो, मोदी की भी गारंटी है।' पीएम ने कहा कि 'जब विपक्ष गारंटी दे रहा है तो, ऐसे में मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी।' उन्होंने कहा कि जिसने गरीब को और देश को लूटा उसका हिसाब तो होकर रहेगा। पीएम मोदी की गारंटी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 'प्रधानमंत्रीजी ने साफ कहा है कि जो भी भ्रष्ट होगा उसपर कार्रवाई होगी, इस बात की गारंटी है।' वहीं उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 'इनकी गारंटी सब जानते हैं..कर्जमाफी का गारंटी राहुल गांधी दे गए थे लेकिन एक किसान को ले आएं जिसे दस दिन में लाख मिल गए हों। कोई एक नौजवान ले आएं जिसे चार हजार बेरोजगारी भत्ता मिला हो। किसी एक बेटी को ले आएं जिसे पंद्रह महीने में इक्यावन हजार मिले हों। किसी एक को ले आएं जिसे सरकारी नौकरी मिली हो।'

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के फॉर्म भरना शुरू, माता-पिता को खो चुके मासूमों को हर माह मिलेंगे 4000 रु.

ये भी पढ़ें: अचानक दरका और भरभराकर गिर गया पहाड़, हनुमान मंदिर में गिरा मलबा, टूट गया पिलर, Watch Video

Story Loader