GIS 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। वीआईपी गाड़ियों के कारण समिट स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया, जिससे कई निवेशकों को पैदल ही रवाना होना पड़ा। जवाहर चौक और डिपो चौराहे पर एंट्री पॉइंट पर अव्यवस्था देखी गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्मार्ट सिटी रोड पर भी भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस असुविधा के चलते समिट में शामिल होने आए मेहमानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।