
भोपाल. मुझे शुरू से ही एक्टिंग का शौक था, अपने इस पैशन को पूरा करने के लिए मैं थिएटर करने लगा। उस वक्त जेब में इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि अपना ही खर्च चला सकूं। कई बार तो स्थिति ऐसी होती थी कि बस का किराया बचाने के लिए घंटों पैदल चलकर एक जगह से दूसरी जगह जाता था। उस वक्त भी एक जद्दोजहद, एक लड़ाई थी, लेकिन कभी ऐसा नहीं रहा कि सर पर छत नहीं हो। यह कहना था वेब सीरीज 'गुल्लक-3' फेम एक्टर जमील खान(gullak-3 fem zamil khan) का। वे एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में भोपाल आए थे। 'गुल्लक-3' में अपने किरदार पर जमील ने कहा कि संतोष मिश्रा का किरदार मुझसे कनेक्ट करता है। हम दोनों की सोच और संस्कार मेल खाते हैं। वेब सीरीज में मैंने इस कैरेक्टर को जिया है। इसलिए शायद इस किरदार को निभाने में मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
स्कूल के दिनों से एक्टिंग कर रहा हूं
इस किरदार से हर मिडिल क्लास फैमिली कनेक्ट हुई है। जमील(actor zamil khan) ने कहा कि स्कूल टाइम से ही एक्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान कई अवाड्र्स भी जीते। जैसे-जैसे थिएटर करता गया, मैंने यह तय कर लिया कि अब तो एक्टिंग को ही अपना जीवन बनाना है। हालांकि, इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था तो शुरुआत में काफी संघर्ष रहा, लेकिन मुझे कभी इसमें परेशानी महसूस नहीं हुई क्योंकि मुझे अपने काम से प्यार था तो मैं पहले से ही इसके लिए तैयार था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोगों को जल्दी फेम तो मिल जाता है, लेकिन एक्टिंग जैसी फील्ड में खुद को साबित करने के लिए सख्त ट्रेनिंग जरूरी है। इसलिए जो भी एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे तैयारी के साथ ही आए, वरना फेल हो जाएंगे।
Published on:
10 Apr 2022 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
